Cement Became Cheaper : सीमेंट कंपनियों ने दी बड़ी राहत, 30 रुपए तक सस्ता हुआ सीमेंट; जानें डिटेल

Cement Became Cheaper : सीमेंट कंपनियों ने दी बड़ी राहत, 30 रुपए तक सस्ता हुआ सीमेंट; जानें डिटेल
Cement Became Cheaper : सीमेंट कंपनियों ने दी बड़ी राहत, 30 रुपए तक सस्ता हुआ सीमेंट; जानें डिटेल

नई दिल्ली। घर बनाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। सीमेंट कंपनियों ने सीमेंट की कीमतों में कटौती की है। इसके तहत 30 रुपए प्रति बोरी तक की कटौती की गई है।  एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक कमजोर मांग के चलते कंपनियों ने कीमतों में कमी की (Cement Became Cheaper) गई।

हालांकि, सीमेंट की कीमतों में कटौती का फायदा देश के चुनिंदा राज्य के लोगों को ही मिलेगा। खबर आने के बाद शेयर बाजार में सीमेंट कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है।

सीमेंट कंपनियों ने दक्षिण भारत के चुनिंदा राज्यों में सीमेंट के भाव घटाए हैं। इसके तहत आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु में सीमेंट के भाव कम किए गए (Cement Became Cheaper) हैं। जारी जानकारी के मुताबकि तमिलनाडु में प्रति बोरी सीमेंट की कीमत में 20 रुपए की कटौती की गई है।

इन राज्यों में सस्ता हुआ सीमेंट : तमिलनाडु की ही तरह आन्ध्र प्रदेश और तेलंगाना में सीमेंट सस्ता हुआ है। आन्ध्र प्रदेश में प्रति बोरी सीमेंट के भाव 20 से 30 रुपए तक सस्ता हुआ है। इसी तरह तेलंगाना में भी 20 से 30 रुपए प्रति बोरी कीमतें घटाई गई (Cement Became Cheaper) है।

क्यों घटी सीमेंट की कीमतें : एजेंसी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सीमेंट कंपनियों ने कमजोर डिमांड के चलते सीमेंट की कीमतों में कटौती की है। इसके तहत 20 रुपए से लेकर 30 रुपए प्रति बोरी दाम घटे। कमजोर डिमांड के साथ-साथ कंपीटिशन भी एक वजह है, जिससे सीमेंट के भाव कम हुए हैं।

सीमेंट शेयरों का हाल : दक्षिण भारत में सीमेंट के भाव घटने की खबर का असर सीमेंट स्टॉक्स पर पड़ रहा है। Ramco Cement, Deccan Cement, KCP Ltd, JK Lakshami Cement, Dalmia Bharat समेत अन्य दक्षिण भारत बेस्ड सीमेंट कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। इनके शेयर इंट्राडे में करीब 3 फीसदी तक फिसल गए हैं।