7th Pay Commission, DA Hike: कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले... कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा... सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता... पहली जनवरी से 34 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा... एरियर मई में वेतन के साथ....
7th Pay Commission DA Hike Gift employees pensioners government increased dearness allowance




7th Pay Commission, DA Hike
7th Pay Commission, DA Hike : हरियाणा सरकार (haryana government) ने सरकारी कर्मचारियों (government employees) और पेंशनरों (pensioners) को बड़ा तोहफा दिया है. हरियाणा सरकार ( haryana government ) ने हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों ( government employees ) और पेंशनरों ( pensioners ) को तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते ( dearness allowance ) में 3 फ़ीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. जिसका कर्मचारी संगठनों और कर्मचारी नेताओं ने स्वागत किया है. हरियाणा की मनोहर सरकार ( manohar government ) ने केंद्र सरकार ( central governent ) की तर्ज पर महंगाई भत्ते में वृद्धि कर दी है. (7th Pay Commission, DA Hike, Gift employees pensioners, government increased dearness allowance)
यह इजाफा 3 फ़ीसदी हुआ है इससे लगभग 5 लाख से ऊपर कर्मचारियों और अधिकारियों को फायदा मिलेगा. अब से पहले सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन और पेंशन ले रहे लोगों को 31 फीसदी के स्थान पर 34 फीसदी भत्ता दिया जाएगा. बढ़ी हुई राशि का लाभ 1 जनवरी 2022 से कर्मचारियों को मिलेगा. हरियाणा वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने इस संबंध में लिखित आदेश जारी किए हैं. बताया जा रहा है कि राज्य के दो लाख 85 हजार को इसका फायदा मिलेगा. (7th Pay Commission, DA Hike, Gift employees pensioners, government increased dearness allowance)
इसके अलावा 2,62,000 पेंशनर्स को इस घोषणा के बाद फायदा होने जा रहा है. खास बात यह है कि पिछले 3 माह का एरियर भी अगले माह सरकारी कर्मचारियों के वेतन में शामिल हो जाएगा. हरियाणा के वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से करीब दो लाख 85 हजार कर्मचारियों व दो लाख 62 हजार पेंशनर्स को लाभ होगा. पिछले तीन महीने का एरियर अगले महीने जारी होने वाले वेतन में शामिल कर दिया जाएगा. (7th Pay Commission, DA Hike, Gift employees pensioners, government increased dearness allowance)
हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड को भंग कराने के लिए कर्मचारी लामबंद हो गए हैं. सोमवार को कर्मचारियों ने सड़कों पर उतरकर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किए. इस दौरान ठेका कर्मचारियों को सीधे विभागों के पे रोल पर लेने का आग्रह किया गया. जिला मुख्यालयों पर आयोजित प्रदर्शनों के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम मांगों के ज्ञापन डीसी को सौंपे गए. (7th Pay Commission, DA Hike, Gift employees pensioners, government increased dearness allowance)
प्रदर्शनकारियों ने नौकरी से निकाले गए करीब तीन हजार ठेका कर्मियों को वापस ड्यूटी पर लेने की मांग की. बर्खास्त आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स को बहाल करने व मानदेय का भुगतान करने इत्यादि मांगों को लागू न करने पर नाराजगी जताई गई. सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर आयोजित प्रदर्शनों में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि अगर शीघ्र अतिशीघ्र नौकरी से निकाले गए ठेका कर्मियों को वापस ड्यूटी पर नहीं लिया तो आंदोलन तेज किया जाएगा. (7th Pay Commission, DA Hike, Gift employees pensioners, government increased dearness allowance)