इस एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, 3 बोगियां जलकर हुई खाक, यात्रियों ने कूदकर बचाई अपनी जान.....

तेलंगाना में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जहां यदाद्री भुवनगिरी में फलकनुमा एक्सप्रेस की कई बोगियों में आग लग गई। आनन-फानन में स्थानीय प्रशासन ने रेलवे की मदद से बचाव अभियान शुरू किया।

इस एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, 3 बोगियां जलकर हुई खाक, यात्रियों ने कूदकर बचाई अपनी जान.....
इस एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, 3 बोगियां जलकर हुई खाक, यात्रियों ने कूदकर बचाई अपनी जान.....

तेलंगाना। तेलंगाना में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जहां यदाद्री भुवनगिरी में फलकनुमा एक्सप्रेस की कई बोगियों में आग लग गई। आनन-फानन में स्थानीय प्रशासन ने रेलवे की मदद से बचाव अभियान शुरू किया। अभी तक घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

जानकारी के मुताबिक फलकनुमा एक्सप्रेस बंगाल के हावड़ा से सिकंदराबाद के लिए चलती है। जब ये ट्रेन यदाद्री भुवनगिरी में थी, तो इसकी कई बोगियों में आग लग गई। जिससे अंदर बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत सभी ने ट्रेन से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।


प्रारंभिक जांच में पता चला कि ट्रेन के अंदर शॉर्ट सर्किट हुआ था। ऐसे में एक डिब्बे में आग लगी। कुछ देर में वो आसपास के डिब्बों में भी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही ड्राइवर ने ट्रेन रोकी और उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।


मामले में एक चश्मदीद ने कहा कि ट्रेन बोम्मईपल्ली और पगिडीपल्ली के बीच रुकी। उसकी S4, S5,S6 में आग लगी थी। जिससे यात्री कूदते नजर आ रहे थे। कुछ देर में स्थानीय लोग भी उनकी मदद के लिए पहुंच गए। उनके मुताबिक यात्रियों ने तेजी से भागकर जान तो बचा ली, लेकिन तीनों बोगियां जलकर खाक हो गईं। उनके अंदर रखा यात्रियों का सारा सामान भी जल गया।


रेलवे ने दिए जांच के आदेश


वहीं घटना के बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना में जांच के आदेश दिए हैं। रेलवे के मुताबिक यात्रियों को जो असुविधा हुई है, उसके लिए वो दुख व्यक्त करते हैं। नई ट्रेन की व्यवस्था की जा रही, जिससे यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजा जाएगा।