खूबसूरत बैंक मैनेजर ने की आत्महत्या: बिंदास लाइफ जीती थी बैंक मैनेजर सुरभि... लड़की ने 6वीं पास लड़के से किया बेपनाह इश्क और शादी... बदले में मिली खौफनाक मौत... तस्वीरों में देखें सुरभि की बिंदास लाइफ.....
Beautiful bank manager commits suicide, Girl did love marriage with 6th pass boy, Surbhi Kumawat Story, Surbhi bindas life in pictures, Rajasthan: छठी पास प्रेमी से लव मैरिज करने के छह साल बाद प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली. सुसाइड नोट में उसने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. मैं सिर्फ खुश रहना चाहती हूं, लेकिन मुझे कोई नहीं समझता है. मेरा पति मुझसे नफरत करता है और मुझे छोड़ने की धमकी भी देता है. हर कोई मुझे आहत करना चाहता है. मैं किसी की भी जिंदगी में परेशानी नहीं बनना चाहती. स्वार्थ के लिए मेरा इस्तेमाल किया गया है. अब मैं जा रही हूं.. सब छोड़कर. मुझे दुख है कि बेटी...मैं तुझे देख नहीं पाऊंगी.




Beautiful bank manager commits suicide, Girl did love marriage with 6th pass boy, Surbhi Kumawat Story, Surbhi bindas life in pictures
Rajasthan: छठी पास प्रेमी से लव मैरिज करने के छह साल बाद प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली. सुसाइड नोट में उसने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. मैं सिर्फ खुश रहना चाहती हूं, लेकिन मुझे कोई नहीं समझता है. मेरा पति मुझसे नफरत करता है और मुझे छोड़ने की धमकी भी देता है. हर कोई मुझे आहत करना चाहता है. मैं किसी की भी जिंदगी में परेशानी नहीं बनना चाहती. स्वार्थ के लिए मेरा इस्तेमाल किया गया है. अब मैं जा रही हूं.. सब छोड़कर. मुझे दुख है कि बेटी...मैं तुझे देख नहीं पाऊंगी.
प्यार और नफरत की ये हैरान करने वाली कहानी राजधानी जयपुर के मुहाना थाना क्षेत्र में स्थित पीएनबी की मार्केटिंग मैनेजर सुरभि कुमावत की है. मामले में सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं. पुलिस ने उसके पति शाहिद अली को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. बिंदास लाइफ जीने वाली सुरभि का शव उनके फ्लैट में पंखे के सहारे लटका मिला था.
सुरभि ने छ्ह साल पहले परिजनों के भारी विरोध के बावजूद छठवीं पास शाहिद से लव मैरिज की थी. सुरभि और शाहिद की प्रेम कहानी का सफर 14 साल तक चला. इस प्रेम कहानी का अंत सुरभि की आत्महत्या से हुआ. जिस शाहिद से सुरभि बेइंतहा प्यार करती थी, बाद में उसे जब लगने लगा कि पति शाहिद ही उससे नफरत करता है तो अपनी जान देकर जिंदगी से नाता तोड़ लिया. उसे लगने लगा था कि वह अब शाहिद के साथ नहीं रह पाएगी.
पांच साल की बच्ची को अपने पीछे छोड़ गई. 2016 में सुरभि की बैंक में नौकरी लग गई. थोड़े ही समय में वह बैंक में मार्केटिंग मैनेजर बन गई. 2016 में दोनों ने शादी का फैसला किया. धर्म की दीवार तोड़कर सुरभि ने आर्य समाज के तरीके से शादी की. शादी के बाद सुरभि अपने पति के पास के गांव जाकर रहने लगी. शाहिद घर पर रहता था. दो साल पहले सुरभि ने जयपुर में फ्लैट खरीदा और पति के साथ शिफ्ट हो गए. इसी बीच सुरभि ने एक बेटी को जन्म दिया.
पिछले कुछ अरसे से सुरभि को लग रहा था कि शाहिद उससे प्यार नहीं करता, बल्कि नफरत करता है. हालांकि शाहिद का कहना है कि वह सुरभि को प्यार करता था. दोनों के बीच तरकार पति-पत्नी जैसी थी. सुरभि आजाद ख्यालों की थी. वह बिंदास जिंदगी जीना पसंद करती था. उसके पास कार पहले से ही थी. वह बुलेट खरीदना चाहती थी. कीमत करीब 2 लाख थी. इसी को लेकर दोनों के बीच तकरार हुई.
शाहिद का कहना है कि उसने रोका जरूर था. शायद यही बात सुरभि के मन में घर कर गई. सबह गेस्ट रूम में उसकी लाश फंदे से लटकती हुई मिली. फिर सुरभि के घरवालों को फोन किया. पुलिस को सूचित किया. इसी बीच एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें उसमें अपना दर्द बयां किया. डेड बॉडी के पास मिले सुसाइड नोट में लिखा था, 'मैं सिर्फ खुश रहना चाहती हूं. मेरा खुद का पति मुझसे नफरत करता है. मैं जा रही हूं सब छोड़कर. मुझे दुख है कि बेटी...मैं तुझे देख नहीं पाउंगी,'.