कोरोना अलर्ट: COVID-19 XE Variant के इन लक्षणों को ना करें अनदेखा.... भारत में XE वैरिएंट से आएगी चौथी लहर?.... सामने आए कोरोना के नए लक्षण.... इन राज्यों में Alert.... जानिए क्या कहना है विशेषज्ञों का....
COVID-19 XE Variant 4th wave Precautions Symptoms corona Alert




COVID-19 XE Variant Alert
XE ओमिक्रॉन के 2 सब लीनेज BA.1 और BA.2 का रीकॉम्बिनेंट स्ट्रेन है और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वैरिएंट को कोरोना के BA.2 वैरिएंट की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक संक्रामक बताया है. कोरोना के नए वैरिएंट XE ने भारत के 2 राज्यों (गुजरात और मुंबई) में दस्तक दे दी है. डॉ. भारेश डेढिया के मुताबिक, XE हाइब्रिड स्ट्रेन का मेडिकली रूप से कोई भी इस वैरिएंट के बीच अंतर नहीं कर सकता. ऐसा लगता है कि नया सब-वैरिएंट XE, ओमिक्रॉन के सभी लक्षणों के ही समान है. यह आमतौर पर हल्का है और बहुत गंभीर भी नहीं है. (COVID-19 XE Variant, 4th wave, Precautions, Symptoms, corona)
डॉ. भारेश डेढिया के मुताबिक, यह ध्यान रखना चाहिए कि XE वैरिएंट लगभग 3 महीने से मौजूद है और अभी तक ओमिक्रॉन की तरह पूरी दुनिया में नहीं फैला है. इसलिए कहा जा सकता है कि यह कोई अलग वैरिएंट नहीं है, बल्कि ओमिक्रॉन के ही समान है. विशेषज्ञों का कहना है कि XE वैरिएंट हल्का प्रतीत होता है. किसी भी वायरस से बचे रहने के लिए उसके लक्षण जानना बेहद जरूरी है. बीएमसी ने मुंबई में फिर से XE वैरिएंट से संक्रमित शख्स मिलने का दावा किया है. (COVID-19 XE Variant, 4th wave, Precautions, Symptoms, corona)
गुजरात में भी एक शख्स की रिपोर्ट नए वायरस के लिए पॉजिटिव आई है. प्रारंभिक रिपोर्ट्स के मुताबिक, COVID-19 का यह नया वैरिएंट काफी संक्रामक है और काफी तेजी के साथ फैलता है. महाराष्ट्र और गुजरात में XE वैरिएंट के 2 नए मामले मिलने के बाद लोगों में चौथी लहर की चिंता बढ़ने लगी है. (COVID-19 XE Variant, 4th wave, Precautions, Symptoms, corona)
सावधानियां (Precautions for XE Variant)
इस वैरिएंट से भी पहले की तरह ही सावधान रहने की जरूरत है. पिछले 2 सालों से जो सावधानियां रखी जा रही हैं, उनसे इस वायरस से भी बचा जा सकता है. भले ही स्थानीय राज्य सरकारों ने मास्क को अनिवार्यता से हटा दिया हो, लेकिन मेरा मानना है कि हमें मास्क पहनना जारी रखना चाहिए, भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना चाहिए और अपनी सेहत पर ध्यान देना चाहिए. साथ ही साथ इसका भी ध्यान रखना है कि हमें दोनों वैक्सीन लग चुकी हैं या नहीं? अगर कोई बूस्टर डोज लगाने के योग्य है तो उसे वो भी लगवना चाहिए. (COVID-19 XE Variant, 4th wave, Precautions, Symptoms, corona)
COVID-19 के XE वैरिएंट के लक्षण (Symptoms of the COVID XE variant)
- थकान (Fatigue)
- सुस्ती (Lethargy)
- बुखार (Fever)
- सिरदर्द (Headache)
- शरीर में दर्द (Body pain)
- घबराहट (Palpitations)
- हार्ट संबंधित समस्याएं (Heart issues)
विशेषज्ञों का कहना
WHO की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन (Scientist Soumya Swaminathan) के मुताबिक, XE वैरिएंट डेल्टा वैरिएंट की तरह खतरनाक नहीं होगा. भारत में अधिकांश लोग वैक्सीनेटेड हो चुके हैं. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, यह कहा जा रहा है कि यह वैरिएंट अन्य वैरिएंट से 10 प्रतिशत अधिक तेजी से फैलता है. लेकिन अभी इस वैरिएंट पर अधिक स्टडी की जा रही है. अभी इससे संक्रमित मरीजों के गंभीर मामले सामने नहीं आए हैं. (COVID-19 XE Variant, 4th wave, Precautions, Symptoms, corona)
हैदराबाद में यशोदा अस्पताल में डॉ. सलाहकार पल्मोनोलॉजिस्ट चेतन राव वड्डेपल्ली के मुताबिक, "यह कहना काफी मुश्किल होगा कि XE वैरिएंट से संक्रमित लोग अधिक गंभीर हो रहे हैं या उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट होने की संभावना है. साथ ही साथ, इस वैरिएंट से मृत्यु दर में भी वृद्धि नहीं देखी जा रही है. इसे साबित करने के लिए अभी और रिसर्च की आवश्यकता है. (COVID-19 XE Variant, 4th wave, Precautions, Symptoms, corona)
केंद्र ने किया अलर्ट-
केंद्र ने केरल( Kerala), दिल्ली( Delhi), हरियाणा( Haryana), महाराष्ट्र( Maharashtra) और मिजोरम( Mizoram) की सरकारों को चिट्ठी लिखी है. इसमें स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों से सतर्कता बढ़ाने और संक्रमण की दर बढ़ने पर नजर रखने को कहा है.चार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश को लिखे पत्र में, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने रेखांकित किया कि जहां कोरोना के केस बढ़ रहे हैं वहां नियमित निगरानी रखी जाए.