16 लोगों की मौत: भीषण बस हादसा... गहरी खाई में गिरी बस... स्कूली बच्चों समेत 16 की मौत... कई गंभीर....

bus accident, bus fell into a deep gorge, 16 died including school children Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा हुआ है. यहां की कुल्लू की सैंज घाटी में प्राइवेट बस सड़क से नीचे गिर गई. 200 मीटर गहरी खाई में गिरी. हादसे में स्कूली बच्चों समेत 16 लोगों के मौत की खबर आ रही है. बस हादसे के बाद घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. डॉक्टरों की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है. आंशिक रूप से घायल लोगों का मौके पर ही प्राथमिक इलाज दिया जा रहा है. वहीं, गंभीर रूप से घायल लोगों को बड़े अस्पताल में रेफर किया जा रहा. बस में 45 से ज्यादा लोग सवार थे. 

16 लोगों की मौत: भीषण बस हादसा... गहरी खाई में गिरी बस... स्कूली बच्चों समेत 16 की मौत... कई गंभीर....
16 लोगों की मौत: भीषण बस हादसा... गहरी खाई में गिरी बस... स्कूली बच्चों समेत 16 की मौत... कई गंभीर....

bus accident, bus fell into a deep gorge, 16 died including school children

 

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा हुआ है. यहां की कुल्लू की सैंज घाटी में प्राइवेट बस सड़क से नीचे गिर गई. 200 मीटर गहरी खाई में गिरी. हादसे में स्कूली बच्चों समेत 16 लोगों के मौत की खबर आ रही है. बस हादसे के बाद घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. डॉक्टरों की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है. आंशिक रूप से घायल लोगों का मौके पर ही प्राथमिक इलाज दिया जा रहा है. वहीं, गंभीर रूप से घायल लोगों को बड़े अस्पताल में रेफर किया जा रहा. बस में 45 से ज्यादा लोग सवार थे. 

 

स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर लोगों की मदद कर रही हैं. हादसे के बाद बस के नीचे लोगों को दबे होने की आशंका है. बस में कुछ बच्चे भी मौजूद थे जो कि स्कूल जा रहे थे. यह बस सैंज घाटी के शेंशर से सैंज की ओर आ रही थी. उसी दौरान जंगला नामक जगह पर कैंची मोड में यह बस अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे खाई में जा गिरी. हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया. वह बोले कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुआ बस हादसा दिल दहला देने वाला है. 

 

 

वह बोले कि इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मुझे उम्मीद है कि जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है. हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया गया है. वहीं जख्मी लोगों को 50 हजार रुपये की मदद मिलेगी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कुल्लू बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. 

 

वहीं हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने भी मृतकों की आत्मा की शांति की कामना की और कुल्लू बस हादसे में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. सीएम जयराम ठाकुर ने उन्होंने कहा, 'कुल्लू की सैंज घाटी में एक निजी बस के हादसे का दुखद समाचार मिला. पूरा प्रशासन मौके पर है, घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. ईश्वर इस घटना में दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें. ईश्वर से कामना करता हूं कम से कम लोग हताहत हुए हों.'