नाचते-नाचते महिला की मौत LIVE VIDEO: संगीत कार्यक्रम में नाचते-नाचते महिला को आया हार्ट अटैक, डांस फ्लोर पर गिरकर हो गई मौत, मातम में बदली खुशियां, देखें वीडियो......

शादी की खुशियां क्षण भर में ही मातम में बदल गई। शादी समारोह के समय डांस करते हुए अचानक आए हार्ट अटैक से महिला की मौत हो गई। वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। संगीत कार्यक्रम में नाचते-नाचते महिला को हार्ट अटैक आया। डांस फ्लोर पर गिरकर मौत हो गई। मामला मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के बखारी गांव का है।

नाचते-नाचते महिला की मौत LIVE VIDEO: संगीत कार्यक्रम में नाचते-नाचते महिला को आया हार्ट अटैक, डांस फ्लोर पर गिरकर हो गई मौत, मातम में बदली खुशियां, देखें वीडियो......
नाचते-नाचते महिला की मौत LIVE VIDEO: संगीत कार्यक्रम में नाचते-नाचते महिला को आया हार्ट अटैक, डांस फ्लोर पर गिरकर हो गई मौत, मातम में बदली खुशियां, देखें वीडियो......

Death While Dancing Video, woman suddenly fell down while dancing in marriage sangeet, Woman dies at wedding ceremony

 

Seoni, MP: शादी की खुशियां क्षण भर में ही मातम में बदल गई। शादी समारोह के समय डांस करते हुए अचानक आए हार्ट अटैक से महिला की मौत हो गई। वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। संगीत कार्यक्रम में नाचते-नाचते महिला को हार्ट अटैक आया। डांस फ्लोर पर गिरकर मौत हो गई। मामला मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के बखारी गांव का है।

 

शादी समारोह में संगीत कार्यक्रम चल रहा था, उसी में महिलाएं डांस कर रही थीं। उसी समय एक महिला डांस फ्लोर पर गिर गई। आनन-फानन में महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। डांस के दौरान 60 साल की महिला अचानक डांस फ्लोर पर गिर गई। देखें वीडियो.......