Train Accident VIDEO: इस एक्सप्रेस ट्रेन के 22 डिब्बे पटरी से उतरे, देर रात चैन से सो रहे थे लोग, तभी आई जोरदार आवाज, मच गया हड़कंप, कई ट्रेन कैंसिल, देखें वीडियो....
Sabarmati Express derailed, Kanpur, Uttar Pradesh, The engine hit an object placed on the track and derailed, Sharp hit marks are observed




Sabarmati Express derailed
Kanpur, Uttar Pradesh: साबरमती एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के कानपुर के पास पटरी से उतर गई। इंजन ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकरा गया और पटरी से उतर गया। गाड़ी संख्या 19168 साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे कानपुर - भीमसेन खंड में समय रात्रि 2:30 बजे लगभग पटरी से उतर गए। इसमे किसी भी प्रकार जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है। ड्राइवर के अनुसार प्रथम दृष्टया बोल्डर इंजन से टकराया और इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त/मुड़ गया। साबरमती एक्सप्रेस के कानपुर के निकट अवपथन के कारण कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन या निरस्तीकरण किया गया है।
यात्रियों को बसों, अन्य सड़क वाहनों एवं एक विशेष मेमू ट्रेन से कानपुर सेंट्रल स्टेशन लाया जा रहा है। विशेष ट्रेन का भी प्रबंध किया जा रहा है, इससे गंतव्य तक यात्रियों को भेजा जाएगा। रेलवे द्वारा गई जानकारी के मुताबिक , ट्रेन नंबर 19168 वाराणसी सिटी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस रात करीब 2.30 बजे कानपुर-भीमसेन सेक्शन के बीच पटरी से उतर गई। यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई। यात्रियों के लिए अहमदाबाद की ओर आगे की यात्रा के लिए एक ट्रेन की व्यवस्था की गई है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा की साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अमदावाद) का इंजन देर रात 02:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराकर पटरी से उतर गया। तीव्र प्रहार के निशान देखे गए हैं। साक्ष्य सुरक्षित हैं. आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है. यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई। यात्रियों के लिए अमदावाद की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई।
Helpline numbers
Vadodara - 0265-2225735
Godhra - 02672-249626
Anand - 02692-266646
Nadiad - 48698 (Railway Auto Number)
Chhayapuri - 8849955483
Ujjain - 9425820385
Ratlam - 7723022692
Prayagraj - 0532-2408128, 0532-2407353
Kanpur - 0512-2323018, 0512-2323015
Mirzapur -054422200097
Etawah - 7525001249
Tundla - 7392959702
Ahmedabad - 07922113977
Varanasi City - 8303994411
Gorakhpur - 0551-2208088