LPG Gas Connection Rate Hike: नया रसोई गैस कनेक्शन लेना हुआ 750 रुपये महंगा.... आज से चुकाने होंगे बढ़े हुए दाम.... जाने रेगुलेटर पाइप व कनेक्शन की नई कीमतें.....
LPG Gas Connection Rate Increased, New LPG Gas Connection, LPG Gas Connection Rate Hike नई दिल्ली। सभी पेट्रोलियम कंपनियों ने गैस सिलेंडर की सिक्योरिटी फीस में इजाफा कर दिया है। 16 जून यानी आज से लागू किया गया। तेल मार्केटिंग कंपनियों ने नए घरेलू एलपीजी कनेक्शन के सुरक्षा राशि (सिक्योरिटी डिपॉजिट) में 750 रुपये की वृद्धि कर दी है। उपभोक्ताओं को अब हर कनेक्शन के लिए 1,450 रुपये के बजाय 2200 रुपये देना जमा करना होगा। नए कनेक्शन लेते समय 14.2 किलो वाले दो सिलिंडर पर 4,400 रुपये डिपॉजिट देना होगा।




LPG Gas Connection Rate Increased, New LPG Gas Connection, LPG Gas Connection Rate Hike
नई दिल्ली। सभी पेट्रोलियम कंपनियों ने गैस सिलेंडर की सिक्योरिटी फीस में इजाफा कर दिया है। 16 जून यानी आज से लागू किया गया। तेल मार्केटिंग कंपनियों ने नए घरेलू एलपीजी कनेक्शन के सुरक्षा राशि (सिक्योरिटी डिपॉजिट) में 750 रुपये की वृद्धि कर दी है। उपभोक्ताओं को अब हर कनेक्शन के लिए 1,450 रुपये के बजाय 2200 रुपये देना जमा करना होगा। नए कनेक्शन लेते समय 14.2 किलो वाले दो सिलिंडर पर 4,400 रुपये डिपॉजिट देना होगा। (LPG Gas Connection Rate Increased, New LPG Gas Connection, LPG Gas Connection Rate Hike)
गैस रेगुलेटर की कीमत भी 150 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये कर दी गई है। पांच किलोग्राम के सिलिंडर की सुरक्षा राशि भी बढ़ा दी गई है। इंडियन आयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि पांच किलोग्राम के सिलेंडर की सुरक्षा राशि अब आठ सौ की जगह 1,150 रुपये कर दी गई है। इसके पाइप और पासबुक के लिए 150 और 25 रुपये देने होंगे। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के ग्राहकों को भी नई दरों से झटका लगा है। (LPG Gas Connection Rate Increased, New LPG Gas Connection, LPG Gas Connection Rate Hike)
यदि इन ग्राहकों ने अपने कनेक्शन पर सिलेंडर को डबल किया तो दूसरे सिलेंडर की बढ़ी हुई सिक्योरिटी राशि देनी होगी। हालांकि यदि उज्ज्वला योजना में किसी को नया कनेक्शन मिलता है तो सिलेंडर की सुरक्षा राशि पहले वाली ही देनी होगी। अगर कोई व्यक्ति नए गैस कनेक्शन के साथ दो नए सिलेंडर लेता है तो उसे 4400 रुपये देने होंगे। (LPG Gas Connection Rate Increased, New LPG Gas Connection, LPG Gas Connection Rate Hike)