2 राज्यों के CM का इस्तीफा: 2 राज्य के मुख्यमंत्रियों ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा.....

2 state chief ministers submitted their resignations to governor

2 राज्यों के CM का इस्तीफा: 2 राज्य के मुख्यमंत्रियों ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा.....
2 राज्यों के CM का इस्तीफा: 2 राज्य के मुख्यमंत्रियों ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा.....

2 state chief ministers submitted their resignations to governor

मेघालय/त्रिपुरा। मेघालय के सीएम कोनराड संगमा और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला है। राज्य की 60 में से 32 विधानसभा सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। कोनराड संगमा नेशनल पीपुल्स पार्टी की सरकार के बहुमत का दावा करने के लिए राज्यपाल फागू चौहान से मिलने उनके आवास पर पहुंचे।

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड सगमा ने मेघालय के राज्यपाल के समक्ष मुख्यमंत्री के रूप में अपना इस्तीफा पत्र प्रस्तुत किया और नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान ने मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड सगमा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और उनसे वैकल्पिक व्यवस्था होने तक पद पर बने रहने का अनुरोध किया।

त्रिपुरा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंपने पर माणिक साहा ने कहा की हम लोग आज राज्यपाल के पास आए हैं और मैंने अपना इस्तीफा उनको सौंपा लेकिन राज्यपाल ने कहा कि जब तक नई सरकार नहीं बनती तब तक मैं काम करूं। शपथ ग्रहण समारोह 8 मार्च को होने की संभावना है।

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा की हमने गृह मंत्री और प्रधानमंत्री से शपथ समारोह में शामिल होने के लिए अनुरोध किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय से इसकी पुष्ट का इंतजार कर रहे हैं। अगर प्रधानमंत्री समारोह में शामिल होंगे तो उसके मुताबिक कार्यक्रम की तारीख तय होगी।

इधर गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक में कहा की आपकी उपस्थिति बता रही है कि कर्नाटक में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने वाली है। कल ही त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय तीनों जगहों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया। हारे तो हारे लेकिन ऐसे हारे हैं कि दूरबीन लेकर भी नहीं दिख रहें।