IAS पोस्टिंग BREAKING: गौरव द्विवेदी बने प्रसार भारती के CEO, छत्तीसगढ़ कैडर के अफसर की प्रतिनियुक्ति को हरी झंडी, देखें आदेश......

IAS Posting, Gaurav Dwivedi becomes CEO of Prasar Bharati, deputation of Chhattisgarh cadre officer डेस्क। भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने आदेश जारी किया है। आईएएस गौरव द्विवेदी को प्रसार भारती में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

IAS पोस्टिंग BREAKING: गौरव द्विवेदी बने प्रसार भारती के CEO, छत्तीसगढ़ कैडर के अफसर की प्रतिनियुक्ति को हरी झंडी, देखें आदेश......
IAS पोस्टिंग BREAKING: गौरव द्विवेदी बने प्रसार भारती के CEO, छत्तीसगढ़ कैडर के अफसर की प्रतिनियुक्ति को हरी झंडी, देखें आदेश......

IAS Posting, Gaurav Dwivedi becomes CEO of Prasar Bharati, deputation of Chhattisgarh cadre officer

डेस्क। भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने आदेश जारी किया है। आईएएस गौरव द्विवेदी को प्रसार भारती में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। 1995 बैच के आईएएस गौरव द्विवेदी फिलहाल छत्तीसगढ़ में जीएसटी, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के प्रमुख सचिव हैं।

छत्तीसगढ़ के सीनियर आईएएस अधिकारी गौरव द्विवेदी की प्रतिनियुक्ति को हरी झंडी मिल गई है। इससे पहले उनकी पत्नी डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी भी केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर चली गई थीं। केंद्रीय कृषि विभाग के अंतर्गत स्माल फार्मर्स एग्री बिजनेस कंसॉर्टियम में वे एमडी हैं। 95 बैच के अफसर गौरव द्विवेदी सीएम भूपेश बघेल के प्रमुख सचिव भी रहे हैं। देखें आदेश......