IAS ब्रेकिंग : CG के IAS को नई पोस्टिंग…मुकेश बंसल और रजत कुमार को सेंट्रल में मिली नयी पोस्टिंग.....
IAS Breaking: New posting to IAS of CG…Mukesh Bansal and Rajat Kumar got new posting in Central




IAS Breaking: New posting to IAS of CG…Mukesh Bansal and Rajat Kumar got new posting in Central
रायपुर 2 अक्टूबर 2022। सेंट्रल में पोस्टेड छत्तीसगढ़ कैडर के दो IAS अफसरों को केंद्र ने नयी पोस्टिंग दी है। 2005 बैच के IAS मुकेश कुमार बंसल को डिपार्टमेंट आफ फाइनेंशियल सर्विल में ज्वाइंट सिकरेट्री बनाया गया है। वहीं 2005 बैच के ही रजत कुमार ज्वाइंट सिकरेट्री DOPT होंगे। आपको बता दें कि मुकेश कुमार बंसल अभी प्राइवेट सिकरेट्री को एग्रीकल्चर मिनिस्टर हैं। वहीं रजत कुमार अभी सेंसस के डायरेक्टर थे।
आपको बता दें कि आज कमेटी और कैबिनेट ने ज्वाइंट सिकरेट्री या उसके समकक्ष स्तर के 35 अफसरों की नयी पोस्टिंग की है। इससे पहले अगस्त में ही मुकेश कुमार और रजत कुमार सहित 2005 बैच के 17 आईएएस को केंद्र सरकार ने ज्वाइंट सिकरेट्री इम्पैनल किया था।