राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत जिला शाखा कार्यकारिणी का किया विस्तार




भीलवाड़ा। राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के प्रदेशाध्यक्ष गिरीराज शर्मा के निदेशानुसार एवं प्रदेश संगठन मंत्री चन्दभान चौधरी कि सहमति से जिला शाखा भीलवाड़ा कि कार्यकारणी का विस्तार कर निम्न प्रकार से पदाधिकारी की घोषणा की गई। जिलाध्यक्ष बालस्वरूप जीनगर ने बताया कि संघ के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओ कि राय से जिला कार्यकारिणी का विस्तार कर जिला शाखा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सुरेंद्र सिंह तथा जिला संगठन के प्रचार प्रसार मंत्री शंकर चंदेरिया (खटीक) शा.शि. को नियुक्त किया। जिला शाखा के जिला महामंत्री ने बताया कि पूर्व घोषित जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी यथावत रहेंगे, जो इस प्रकार से है सरंक्षक सत्यनारायण पुरोहित, महासचिव अवधेश दोहरे, सभाध्यक्ष अमित त्रिपाठी, वरिष्ठ सभाध्यक्ष रामेश्वर लाल माणम्या, प्रबोधक प्रतिनिधि अजुर्न सिंह हाडा, पंचायत सहायक प्रतिनिधि मुकेश तेली तथा शारीरीक शिक्षक प्रतिनिधि रामेश्वर लाल विश्नोई, संगठन मंत्री सुनील चावला, कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सामरिया, महासचिव मनोज सोनगरा, उपसभाध्यक्ष कैलाश चंद गंग्गड आदि संघ के द्वारा सौपी जिम्मेदारी का निवहन शिक्षक हित मे करेंगे।