CG- युवक की मिली अर्द्ध नग्न लाश: पास में ही शराब की बोतल और अंडरवियर पड़ी थी.... पहले शराब पी फिर पत्थरों से बुरी तरह सिर कुचलकर कर दी हत्या... प्राइवेट पार्ट को भी पहुंचाया नुकसान.... नग्न अवस्था में लाश मिलने से मचा हड़ंकप......
Half naked body of youth found in ITI Ground Liquor bottle and underwear were lying nearby




...
दुर्ग। युवक की पत्थर मारकर हत्या कर दी गई है। वारदात के दौरान युवक के सिर और प्राइवेट पार्ट में भी चोट पहुंचाया है। मर्डर की वारदात से सनसनी फैल गयी। 30 वर्षीय युवक का शव नग्न हालत में मिला है। घटना दुर्ग के खुर्सीपार इलाके के आईटीआई ग्राउंड की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। युवक का नाम मोनू कुमार 26 वर्ष निवासी उड़िया बस्ती के रूप में की गई। पुलिस को उसकी जेब से एक मोबाइल फोन और कुछ पैसा मिला है। इससे साफ है कि हत्या लूट के उद्देश्य से नहीं की गई है।
पुलिस का कहना है कि उसने मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। उससे शव की शिनाख्त जोन-3 उड़िया बस्ती निवासी मोनू कुमार के रूप में हुई है। मोनू धमाल पार्टी में काम करता था। प्रथम दृष्टया जांच में ऐसा लग रहा है कि युवक ने कुछ लोगों के साथ देर रात यहां शराब पार्टी की होगी और उसी दौरान हुए झगड़े में उसके सिर में पत्थर से कई वार किए गए, जिससे इतनी मात्रा में खून निकला और उसकी मौत हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है।
खुर्सीपार टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि उन्हें सुबह सुबह सूचना मिली कि आईटीआई ग्राउंड में किसी युवक की लाश पड़ी है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। जांच करने पर पाया गया कि लाश के नीचे एक भी कपड़ा नहीं था। ऊपर टीशर्ट और जैकेट थी। अंडरवियर पास में ही पड़ी हुई। आसपास काफी खून बिखरा बड़ा है। पास ही शराब की बोतल पड़ी हैं। सूचना मिलते ही खुर्सीपार पुलिस, फोरेंसिक टीम व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।