बड़े हादसे में बाल-बाल बचीं टीवी एक्ट्रेस: चलती कार में लगी आग.... धू-धू कर जल उठी चलती कार.... देखते ही देखते हुई खाक.... फिर जो हुआ....

बड़े हादसे में बाल-बाल बचीं टीवी एक्ट्रेस: चलती कार में लगी आग.... धू-धू कर जल उठी चलती कार.... देखते ही देखते हुई खाक.... फिर जो हुआ....

मुम्बई। टीवी अभिनेत्री यामी मल्होत्रा बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई हैं। उनकी चलती कार में आग लग गई, जिसके बाद अभिनेत्री को आनन-फानन में अपनी कार से निकलना पड़ा। यामी मल्होत्रा के अनुसार जब वह अपनी कार से निकलीं तो उनकी पूरी कार जलने में कुछ ही समय रह गया था। यामी मल्होत्रा छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं। घटना हाल ही में देर रात की है। 

 

 

 

उन्होंने बताया, “मैं जुहू के लिए ड्राइव पर निकली थी जिसके बाद मैं लोखंडवाला चली गई। मैंने इसे लेकर इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ मजेदार तस्वीरें भी पोस्ट की थीं। उन्होंने आगे कहा, इंस्टा पर मेरी लास्ट स्टोरी में आप मुझे अपनी कार की डिक्की पर बैठे देख सकते हैं। लेकिन जैसे ही मैं स्टीयरिंग व्हील पर वापस गयी, मैंने देखा कि बोनट से आग निकल रही थी। मैं तुरंत कार से बाहर निकली और इससे पहले कि मैं कुछ समझ पाती कि ये अचानक क्या हो रहा है, आग फैल गई और कार को चपेट में ले लिया।”

 

 

उन्होंने आगे कहा, “जिस तरह से अचानक ऐसा हुआ, उससे मैं सदमे में थी। वहां से गुजर रहे लोगों ने मदद की और फायर ब्रिगेड और पुलिस को फोन किया। जब तक फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचती तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। मैं पूरी तरह से हिल गयी थी। मैं रोती रही और बेबस होकर अपनी कार को जलता हुआ देखती रही। मैं इसे बचाने के लिए कुछ नहीं कर सकी। मैं बस यही सोच सकती थी कि अगर मैं कार के अंदर बंद होती तो मुझे कैसे बचाया जा सकता था! मैं यह सोचकर कांप गईं।” यामिनी कहती हैं की मैं थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गई थी जिसके बाद मुझे टीम के साथ कार की जांच के लिए मौके पर लौटना पड़ा। तब तक आग थम चुकी थी। मैं अपनी कार को खंडहर के तौर पर देख सकता थी। मेरी कार को वैसे देखना दर्दनाक था। लेकिन मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे उस आपदा से बचाया जो हो सकती थी।