VIDEO- 'सड़कें कैटरीना कैफ के गाल जैसी बननी चाहिए': मंत्री का अजीबो-गरीब बयान.... हेमा मालिनी बूढ़ी हो गईं..कैटरीना के गालों जैसी बननी चाहिए सड़कें.... इंजीनियर को दिए निर्देश.... देखें VIDEO......




.....
जयपुर। राजेंद्र सिंह गुढ़ा को राजस्थान सरकार में सैनिक कल्याण और होमगार्ड राज्य मंत्री बनाया है। वे झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। राजस्थान सरकार में मंत्री बनते ही राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने विवादित बयान दिया है। मंत्री गुढ़ा से मंगलवार को लोगों ने खराब सड़कों को लेकर शिकायत की। जिस पर उन्होंने पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर को निर्देश देते हुए कहा कि मेरे गांव में कैटरीना कैफ के गालों जैसी सड़कें बननी चाहिए। शुरुआत में मंत्री ने अधिकारी से कहा कि सड़कों का निर्माण हेमा मालिनी के गालों की तरह चिकना होना चाहिए। तब उन्हें खुद एहसास हुआ कि हेमा मालिनी अब बूढ़ी हो गई हैं। फिर उन्होंने जनता से पूछा कि इन दिनों कौन सी अभिनेत्री धूम मचा रही है और फिर कैटरीना कैफ का नाम आया। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा कि उनके क्षेत्र में कैटरीना कैफ के गालों की तरह सड़कें होनी चाहिए।
राजेंद्र सिंह गुढ़ा उदयपुरवाटी से विधायक हैं। राजेंद्र सिंह गुढ़ा को इस बार के कैबिनेट विस्तार में सैनिक कल्याण, होमगार्ड एण्ड सिविल डिफेंस, पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्रालय दिया गया है। राजस्थान सरकार में मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा झुंझुनूं के पौंख गांव में पहुंचे थे। इसी दौरान सड़कों को लेकर जिक्र हुआ। इस पर मंत्री ने वहां जनसभा मौजूद लोगों से कहा कि सड़के कैटरीना कैफ के गाल जैसी बननी चाहिए। उनकी इस जनसभा का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो माइक पर ये बयान देते नजर आ रहे हैं। मंत्री ने बहुत जोश के साथ कहा कि " एसई साहब सुनो, सड़कें कैटरीना कैफ के गालों जैसी बननी चाहिए। " मंत्री के इस तरह के उपहास पर वहां मौजूद लोग हंसने लगे।
देखें वीडियो