CG- डिप्टी डायरेक्टर के घर हुई चोरी का खुलासा: संस्कृति विभाग के डिप्टी डायरेक्टर के सूने मकान में चोरी करने वाला पड़ोसी का नौकर गिरफ्तार.... नगदी और मोबाइल फोन जब्त.... प्रोफेशनल तरीके से दिया था घटना को अंजाम......

CG- डिप्टी डायरेक्टर के घर हुई चोरी का खुलासा: संस्कृति विभाग के डिप्टी डायरेक्टर के सूने मकान में चोरी करने वाला पड़ोसी का नौकर गिरफ्तार.... नगदी और मोबाइल फोन जब्त.... प्रोफेशनल तरीके से दिया था घटना को अंजाम......


रायपुर। संस्कृति विभाग के डिप्टी डायरेक्टर के सूने मकान में चोरी करने वाला आरोपी अजय कुमार पटेल को गिरफ्तार किया गया है। थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत नवा रायपुर स्थित संस्कृति विभाग के डिप्टी डाॅयरेक्टर के सूने मकान को अपना निशाना बनाया था। बड़े ही शातिर व प्रोफेशनल तरीके से चोरी की घटना कारित किया था। आरोपी कोई और नहीं बल्कि पड़ोसी का नौकर ही निकला। आरोपी मूलतः कसड़ोल जिला बलौदा बाजार का निवासी है। आरोपी नवा रायपुर में डिप्टी डायरेक्टर के घर के आसपास रहता था। आरोपी के कब्जे से चोरी की नगदी रकम 29,500/- रूपये एवं 01 नग मोबाईल फोन जप्त किया गया है।

आरोपी के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमंाक 416/21 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।। जे.आर.भगत संस्कृति विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर पदस्थ है तथा सेक्टर 17 नवा रायपुर में निवासरत है। डिप्टी डायरेक्टर दिनांक 15.10.2021 को अपने घर के दरवाजा में ताला लगाकर भिलाई चले गए थे तथा दिनांक 16.10.2021 को वापस घर आकर देखे तो घर के दरवाजा में लगा ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखें तो कमरे में रखा सामान अस्त - व्यस्त पड़ा था तथा आलमारी का लाॅक भी टूटा हुआ था एवं आलमारी के अंदर रखा नगदी रकम एवं मोबाईल फोन नहीं था। 

कोई अज्ञात चोर डिप्टी डायरेक्टर के सूने मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 416/21 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। एसपी प्रशांत अग्रवाल द्वारा चोरी की घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए एएसपी ग्रामीण कीर्तन राठौर, एएसपी अपराध अभिषेक माहेश्वरी, प्रभारी सायबर सेल एवं थाना प्रभारी मंदिर हसौद को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना मंदिर हसौद की संयुक्त टीम द्वारा चोरी की घटना स्थल का निरीक्षण किया जाकर घटना के संबंध में डिप्टी डायरेक्टर से विस्तृत पूछताछ किया गया। 

टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही मुखबीर लगाकर एवं तरीका वारदात के आधार पर चोरी के पुराने आरोपियों के संबंध में भी तस्दीक कर उनकी गतिविधियांे पर सतत् निगाह रखकर अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान सायबर सेल की टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक घटना को अजय कुमार पटेल जो घटना स्थल के आसपास ही कहीं रहता था, को दिनांक घटना को मकान के आसपास संदिग्ध हालत में देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा अजय कुमार पटेल के संबंध में जानकारी एकत्र कर पतासाजी करने पर ज्ञात हुआ कि वह विगत 02 दिवस पूर्व अपने गृह ग्राम गिदोला कसडोल जिला बलौदा बाजार चला गया है। 

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा ग्राम गिदोला कसडोल जाकर अजय कुमार पटेल की पतासाजी कर पकड़कर चोरी की घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा किसी भी प्रकार से अपराध में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताकर बार - बार अपना बयान बदल रहा था एवं टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास कर रहा था। जिस पर टीम का शक अजय कुमार पटेल के उपर और भी गहरा हो गया एवं प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर टीम के सदस्यों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर अजय कुमार पटेल अपने झूठ के सामने टिक न सका और अंततः चोरी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर कब्जे से चोरी की नगदी रकम 29,500/- रूपये एवं 01 नग मोबाईल फोन को जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।