CG ब्रेकिंग :- अवैध नशीली सिरप के तस्करी पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही............. नशीली सिरप के साथ 01 तस्कर गिरफ्तार.................. धरमपुरा क्षेत्र में कार्यवाही............... 85 नग (8.5 लीटर) जेनरेक्स नशीली सिरप बरामद................




जप्त सिरप की कीमत 11,000 ₹
जप्त संपत्ति - स्कुटी क्र. सीजी-04-एल.यु.-5814, मोबाईल 02 नग।
नाम आरोपी :-
मोहम्मद मुकीम रजा @ बंटी पिता मो. महसूद रजा निवासी कालीपुर अटल आवास जगदलपुर जिला बस्तर (छ.ग.)।
जगदलपुर। उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज बस्तर पुलिस को अवैध नशीली सिरप के तस्करी पर कार्यवाही करने में सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि थाना कोतवाली को सूचना प्राप्त हुआ था कि किसी व्यक्ति के द्वारा अवैध नशीली दवा सिरप की तस्करी किया जा रहा है। सूचना पर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी केातवाली एमन साहू के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम गठित कर धरमपुरा की ओर रवाना किया गया था।
उक्त टीम के द्वारा धरमपुरा चौक में 01 संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर जिसने अपना नाम मोहम्मद मुकीम रजा @ बंटी निवासी कालीपुर अटल आवास का होना बताया, जिसके वाहन स्कुटी क्रमांक सीजी-04-एल.यु.-5814 की तलाशी लेने पर वाहन के डिक्की में 85 नग अवैध नशीली सिरप जेनरेक्स (ZENREX- Chlorpheniramine maleasty codeine phosphate syrup ) मिला। जो प्रतिबंधित और नशीले दवा की श्रेणी में आता है। जिस संबंध में पूछताछ पर संदेही के द्वारा उक्त सिरप के रखने और परिवहन करने के संबंध में वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही किया गया। आरोपी मोह.मुकीम रजा @ बंटी का कृत्य एनडीपीएस के परिधि में आने से उक्त 85 नग नशीली सिरप जेनरेक्स जिसकी मात्रा 8.5 लीटर है बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्व थाना कोतवाली में धारा 21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा जा रहा है। जप्तशुदा नशीली सिरप की कीमत 11,000 ₹. है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक - एमन साहू
सउनि. - सुधराम नेताम
प्रधान आरक्षक - पुनीत शुक्ला, संजीव मिंज
आरक्षक - युवराज ठाकुर, उत्तम धु्रव, भूपेंद्र नेताम,