एक ऐसा कॉलेज जहाँ इंसान नहीं भुत जाते है पढ़ने हैदराबाद का खैरताबाद साइंस कॉलेज है,जो सालों से खाली पड़ा है। यहां डर की वजह से कोई कदम भी नहीं रखता है एक वक्त में ये शहर के सबसे नामी साइंस कॉलेज की लिस्ट में टॉप पर रहा पढ़े पूरी खबर




आज भी ऐसी कई स्थान हैं, जिनके बारें में हमने बहुत सारी कहावतें सुनी होगी कि जहां भूत-प्रेत या फिर बुरी आत्मायें होती हैं। ऐसे स्थानों पर कोई भी व्यक्ति डर के मारे जाते नहीं हैं या फिर जाने की अगर कोई हिम्मत करता भी है, तो वो जिंदा वापस लौटकर नहीं आता है।
एक ऐसी ही भूतिया जगह के बारें में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जो सालों से खंडर पड़ी हुई है। ये हैदराबाद का खैरताबाद साइंस कॉलेज है, जो सालों से खाली पड़ा है। यहां डर की वजह से कोई कदम भी नहीं रखता है। एक वक्त में ये शहर के सबसे नामी साइंस कॉलेज की लिस्ट में टॉप पर था। इस कॉलेज में छात्र दूर-दूर से पढ़ाई करने के लिये आते थे। लेकिन अब ये कॉलेज एक अरसे से बंद पड़ा हुआ है।
भारत का यह कॉलेज, जहाँ इंसान नहीं, भूत पढ़ने आते हैं साइंस
कहते हैं कि इस कॉलेज में अब इंसान नहीं बल्कि भूत साइंस पढ़ने के लिये आते हैं। इस कॉलेज में पहले हजारों छात्र पढ़ने आते थे। हर वक्त यहां चहल-पहल रहा करती थी। लेकिन किसी वजह से ये साइंस कॉलेज जिस वक्त बंद हुआ था तब यहां जांच के लिए लैब में रखी गई डेड बॉडीज़ को डिस्पोस नही किया गया था, उन्हें वहीं छोड़ दिया गया था। उसी दौरान अचानक से आसपास के लोगों को यहां से अजीबोगरीब आवाज़ें सुनाईं दी। किसी ने कहा कि उन्होंने भूत देखा है, तो किसी ने कहा चुढ़ैल को देखा है, अब क्या सच है इसका रहस्य आज तक समझ नहीं आया।
धीरे-धीरे ये अफवाहें इतनी ज्यादा फैल गई कि कोई भी यहां आने की हिम्मत नहीं करता था। अंत में जाकर सरकार ने इस कॉलेज को बंद ही कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कॉलेज में जो भी जाता है, वो वापस जिंदा लौटकर कभी नहीं आता है।