CG- डॉक्यूमेंट देने कलेक्टर खुद पहुंचे घर: नवजात शिशु के जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही जाति और निवास प्रमाणपत्र घर बैठे मिला पिता को.... 12 घंटे पहले किया था आवेदन.... कलेक्टर घर पहुंचकर बोले- ये लिजिए जन्म और जाति प्रमाण पत्र......

Mitan became Collector and reached applicant house, Along with the birth certificate of the newborn, the father got the caste and residence certificate sitting at home रायपुर 7 मई 2022। मितान बन रायपुर कलेक्टर पहुँचे आवेदक के घर। नवजात शिशु के जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही जाति और निवास प्रमाणपत्र घर बैठे मिला पिता को। नगर निगम कमिश्नर ने कहा - 13 ज़रूरी प्रमाणपत्र की सुविधा एक फ़ोन कॉल पर घर बैठे उपलब्ध।मुख्यमंत्री मितान योजना के ज़रिए रायपुर नगर निगम क्षेत्र के निवासी अपने ज़रूरी प्रमाणपत्र घर बैठे आसानी से प्राप्त कर रहे हैं।

CG- डॉक्यूमेंट देने कलेक्टर खुद पहुंचे घर: नवजात शिशु के जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही जाति और निवास प्रमाणपत्र घर बैठे मिला पिता को.... 12 घंटे पहले किया था आवेदन.... कलेक्टर घर पहुंचकर बोले- ये लिजिए जन्म और जाति प्रमाण पत्र......
CG- डॉक्यूमेंट देने कलेक्टर खुद पहुंचे घर: नवजात शिशु के जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही जाति और निवास प्रमाणपत्र घर बैठे मिला पिता को.... 12 घंटे पहले किया था आवेदन.... कलेक्टर घर पहुंचकर बोले- ये लिजिए जन्म और जाति प्रमाण पत्र......

Mitan became Collector and reached applicant house, Along with the birth certificate of the newborn, the father got the caste and residence certificate sitting at home

 

रायपुर 7 मई 2022। मितान बन रायपुर कलेक्टर पहुँचे आवेदक के घर। नवजात शिशु के जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही जाति और निवास प्रमाणपत्र घर बैठे मिला पिता को। नगर निगम कमिश्नर ने कहा - 13 ज़रूरी प्रमाणपत्र की सुविधा एक फ़ोन कॉल पर घर बैठे उपलब्ध।मुख्यमंत्री मितान योजना के ज़रिए रायपुर नगर निगम क्षेत्र के निवासी अपने ज़रूरी प्रमाणपत्र घर बैठे आसानी से प्राप्त कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 1 मई से शुरू की गई इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ प्राप्त करने संतोषी नगर रायपुर निवासी नरेश साहू ने अपने नवजात सुपुत्र उर्जित के जन्म प्रमाण पत्र का आवेदन टोल फ़्री नंबर पर किया था। आवेदन के महज़ 12 घंटे के भीतर ही मितान बने रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार और नगर निगम कमिश्नर प्रभात मलिक आवेदक के घर जाकर 2 मई को जन्म लिए शिशु का न केवल जन्म प्रमाणपत्र बल्कि साथ ही साथ निवास और जाति प्रमाणपत्र भी साथ ही साथ सौंपा। 

आवेदक साहू ने इन सभी महत्वपूर्ण प्रमाणपत्रों को घर बैठे सरलता से उपलब्ध कराने पर प्रशासन का आभार भी व्यक्त किया। मुख्यमंत्री मितान योजना के ज़रिए 13 तरह के प्रमाणपत्र हेतु आवेदन टोल फ़्री नम्बर-14545 पर कॉल कर किए जा सकते है। कॉल प्राप्त होने पर आवेदक की सहायता के लिए मितान घर तक पहुँचते है और ज़रूरी दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करने के उपरांत तैयार प्रमाण पत्र आवेदक को घर पहुँचाकर देता है । इसके लिए आवेदन शुल्क भी मात्र पचास रुपए निर्धारित है जो नक़द या ऑन लाइन जमा की जा सकती है।

कोई भी आवेदक अब जाति आय, जन्म, मृत्यु, विवाह प्रमाणपत्र या इनमें सुधार , भूमि सूचना प्रमाणपत्र या नान डिजीटाइस नक़ल के लिए इस टोल फ़्री नम्बर पर आवेदन कर घर बैठेप्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते हैं ।इससे न केवल आवेदक के समय , श्रम व ईंधन व पैसे की बचत होती है|