CG VIDEO: पर्यटकों के लिए Good News,छत्तीसगढ़ के इस टाइगर रिजर्व में नजर आया बाघ....वीडियो जमकर हो रहा वायरल...देखें VIDEO...
छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध अचानकमार टाइगर रिजर्व में टाइगर दिखा है। पर्यटन में निकले सैलानियों ने टाइगर के मूवमेंट की वीडियो भी बना ली। टाइगर मिलने से वन विभाग के साथ ही पर्यटकों में भी उत्साह का माहौल है।




नया भारत डेस्क । छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध अचानकमार टाइगर रिजर्व में टाइगर दिखा है। पर्यटन में निकले सैलानियों ने टाइगर के मूवमेंट की वीडियो भी बना ली। टाइगर मिलने से वन विभाग के साथ ही पर्यटकों में भी उत्साह का माहौल है।
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में अचानकमार टाइगर रिजर्व स्थित है। यहां बाघ के संरक्षण व संवर्धन के लिए वन विभाग काफी समय से प्रयासरत है। बाघों की गिनती के लिए वन विभाग यहां हर वर्ष ट्रैप कैमरे के माध्यम से बाघों की गिनती करवाता है। बाघ के पद चिन्हों के माध्यम से बाघों के मुवमेंट गिनने के उपक्रम प्रतिवर्ष किया जाता है। पर सालों से यहां पर्यटकों को बाघ नहीं दिखाई दे रहा था। अब बाघ के दिखने से उत्साह की लहर वन्यप्रेमियों में फैल गई है। नीचे देखें वीडियो...