रात्रिकालीन राज्य स्तरीय कहीं देबे संदेश सुआ झांकी नृत्य प्रतियोगिता 2023 का आयोजन आज ग्राम पंचायत गोपालपुर में 5 बजे से पहले कराना होगा रजिस्ट्रेशन पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//राज्य स्तरीय कहीं देबे संदेश सुआ झांकी नृत्य प्रतियोगिता 2023 का आयोजन ग्राम पंचायत गोपालपुर में दिनांक 27 नवंबर को रात्रि तकरीबन 8 बजे रखा गया है जहां न सिर्फ क्षेत्र के बल्की कई जिलों व राज्यों के प्रतिभागी प्रत्येक वर्ष यहां पहुंचते हैं और अपनी कला का हुनर दिखाते हैं यहां प्रत्येक वर्ष कई आकर्षक इनाम रखे जाते हैं इस वर्ष भी यहां इनामों की झड़ी लगने वाली है जहां पहला पुरस्कार 15001 रुपए दूसरा पुरस्कार 13001 रुपए तीसरा पुरस्कार 11001 चौथा पुरस्कार 9001 पांचवाँ पुरस्कार 7001 रुपए छठवाँ पुरस्कार ₹5001 रखा गया है इसके अलावा भाग लेने वाले प्रत्येक टीमों को नगद सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को 27 तारीख को शाम 5:00 बजे से पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके लिए पामप्लेट में नंबर दिया गया है यहां प्रवेश शुल्क 251 रू,रखा गया हैं बाहर से आए हुए प्रतिभागियों के लिए खाने की भी प्रबंध की गई है विवाद की स्थिति में समिति का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा सरपंच दिलचंद बताते है की इतना बड़ा प्रतियोगिता सबके सहयोग से ही संभव है आसपास के सभी ग्रामीणों व् जनप्रतिनिधि का इसमें सराहनीय योगदान मिल रहा हैं