CG हड़ताल BREAKING: कल संविदा कर्मचारियों की हड़ताल... नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदेश भर में प्रदर्शन... स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही वैक्सीनेशन कार्य रहेगा ठप....
Chhattisgarh Tomorrow strike of contractual employees, Demonstrations across the state demanding regularization रायपुर. शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के 1 लाख 80 हजार संविदा कर्मचारियों ने एक दिवसीय हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है. संघ के पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर बिलासपुर में CMHO से मिलकर हड़ताल पर जाने जानकारी दी है. संविदा कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही वैक्सीनेशन भी ठप रहेगा.




Chhattisgarh Tomorrow strike of contractual employees, Demonstrations across the state demanding regularization
रायपुर. शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के 1 लाख 80 हजार संविदा कर्मचारियों ने एक दिवसीय हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है. संघ के पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर बिलासपुर में CMHO से मिलकर हड़ताल पर जाने जानकारी दी है. संविदा कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही वैक्सीनेशन भी ठप रहेगा.
दूसरे विभागों के काम-काज पर भी असर पड़ेगा. सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कौशलेश तिवारी ने बताया कि आम जन ने भी उनके सत्याग्रह का समर्थन किया है. हम अपनी व्यथा उनके समक्ष रख रहे हैं और साथ ही उन्हें यह भी बता रहे हैं कि हमारा ऐसा कोई उद्देश्य नहीं है कि आम जनता अपने सरकारी कामों को लेकर परेशान हो. हम अपना काम करते रहेंगे. लेकिन अपने प्रतिरोध का स्वर भी उठाते रहेंगे.
प्रदेश के साथ ही बिलासपुर के संविदा कर्मचारियों ने शुक्रवार को हड़ताल पर जाने के पहले गुरुवार को अपने-अपने विभाग के अधिकारियों को सामूहिक रूप से ज्ञापन सौंपा है. संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि एक दिवसीय हड़ताल कर शासन से नियमितीकरण की मांग की जाएगी. इसके बाद भी हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो प्रदेश भर के संविदा कर्मचारी सामूहिक रूप से अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे.
बताया कि अपने साथ हो रहे सौतेले व्यवहार को सिर झुकाकर स्वीकार नहीं करेंगे. हम सरकार को बताते रहेंगे कि हम नियमित नहीं तो तुम भी नियमित नहीं. हमारे सत्याग्रह का चौथा दिन था. शुक्रवार को सत्याग्रह का अंतिम दिन है और इस दिन पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों में स्थानीय संविदाकर्मी एक दिन का अवकाश लेकर तिरंगा रैली निकालेंगे. इस दौरान स्थानीय प्रशासन, विधायकों और सांसदों को ज्ञापन सौंपा जाएगा.