CG ब्रेकिंग : जिला पंचायत की अध्यक्ष व कद्दावर नेता का निधन,पार्टी में शोक की लहर..CM, गृहमंत्री समेत नागरिकों ने व्यक्त की शोक संवेदना….
जिला पंचायत दुर्ग की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी रिवेंद्र यादव का आज निधन हो गया। वे कल परिवारिक कार्यक्रम में गई हुई थी।




President of District Panchayat and strong leader passed away
दुर्ग। जिला पंचायत दुर्ग की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी रिवेंद्र यादव का आज निधन हो गया। वे कल परिवारिक कार्यक्रम में गई हुई थी।जहा उनकी तबियत बिगड़ गई । जिसके बाद रामकृष्ण अस्पताल रॉयपुर में उनका उपचार चल रहा था। उनके निधन के बाद कई बड़े नेता रामकृष्ण हॉस्पिटल में पहुंचे है। दुर्ग ग्रामीण में शोक का माहौल है।
कल ही ग्रीन कारीडोर बनाकर रायपुर रामकृष्ण अस्पताल ले जाया गया था। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कुछ समय पूर्व उनका निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को गृहग्राम बोरई लाने की तैयारी की जा रही है। जहां उनकी अंत्येष्ठि की जाएगी। उनके दुखद निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, क्षेत्रीय विधायक व मंत्री ताम्रध्वज साहू सहित दुर्ग जिला के कांग्रेसजनो, शुभचिंतकों तथा उनके ग्राम बोरई तथा जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र की जनता ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते श्रद्धांजली दी है