CG - विधानसभा और लोकसभा चुनाव बाद भी कर्मचारियों की महंगाई भत्ता पर सरकार की चुप्पी, 10 जुलाई को प्रदर्शन...

CG - विधानसभा और लोकसभा चुनाव बाद भी कर्मचारियों की महंगाई भत्ता पर सरकार की चुप्पी, 10 जुलाई को प्रदर्शन...
CG - विधानसभा और लोकसभा चुनाव बाद भी कर्मचारियों की महंगाई भत्ता पर सरकार की चुप्पी, 10 जुलाई को प्रदर्शन...

विधानसभा और लोकसभा चुनाव बाद भी कर्मचारियों की महंगाई भत्ता पर सरकार की चुप्पी, 10 जुलाई को प्रदर्शन...

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री गजेंद्र श्रीवास्तव तथा जिला बस्तर के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2023 के पूर्व छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए चुनाव घोषणा पत्र में कहा गया तथा समिति के संयोजक  विजय बघेल, वित्त मंत्री  ओपी चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह , अमर अग्रवाल आदि ने वीडियो जारी कर प्रदेश के कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता देय तिथि से दिया जाएगा तथा जो पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल का देय तिथि से बकाया एरियर्स राशि को कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में समायोजित किया जाएगा।

 वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों तथा छत्तीसगढ़ के आईएएस अधिकारियों को 50% महंगाई भत्ता, जनवरी 2024 से दिया जा रहा है। जबकि प्रदेश के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर सरकार चुप्पी साधे बैठी हुई है।


 
अतः छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के नेतृत्व में कर्मचारियों की 50% महंगाई भत्ता देय तिथि से देने, 300 दिनों के अवकाश नगदीकरण, वेतन विसंगति सुधारने सहित कुल10 मांगों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने दिनांक 10 जुलाई 2024 को संध्या 4:00 बजे कलेक्ट्रेड चौक, पानी टंकी के पास जगदलपुर में प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री तथा मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर बस्तर को सौंपा जाएगा। जिसमें आधिकाधिक संख्या में कर्मचारी सम्मिलित रहेंगे। इसके पश्चात भी कर्मचारियों की मांगों पर सरकार द्वारा विचार नहीं किए जाने पर क्रमबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा।