CG- पुलिस भर्ती BIG NEWS: सूबेदार, SI, प्लाटून कमांडर समेत इन पदों पर भर्ती... लिखित भर्ती परीक्षा के लिए तारीख घोषित... ऑनलाइन आवेदन आज से... ऐसे करें अप्लाई... देखें पूरी डिटेल.....
Chhattisgarh Police Recruitment, Recruitment to the posts of Subedar, SI, Platoon Commander, Date declared for written recruitment exam, Apply online from today




Chhattisgarh Police Recruitment, Recruitment to the posts of Subedar, SI, Platoon Commander, Date declared for written recruitment exam, Apply online from today
रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल ने पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़, नवा रायपुर के अंतर्गत विभिन्न पदों की प्रारंभिक लिखित भर्ती परीक्षा ( PRPE22) के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सूचना जारी की है। भर्ती परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर कर सकते हैं।
परीक्षा की तिथि संभावित 06 नवंबर 2022 (रविवार) है। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि 26.09.2022 (सोमवार) है। ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 16.10.2022 (रविवार), रात्रि 11:59 बजे तक है। परीक्षा केन्द्र 05 संभागीय मुख्यालयों में अम्बिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, रायपुर में होगा। वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि 28.10.2022 है। परीक्षा का समय अपरान्ह 2:00 से 4.15 बजे तक रहेगा।
विभिन्न 08 पदों (सूबेदार, उपनिरीक्षक, उप निरीक्षक (विशेष शाखा), प्लाटून कमाण्डर उप निरीक्षक (अंगुल चिन्ह ). उप निरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज), उप निरीक्षक (कम्प्यूटर), उप निरीक्षक (रेडियो) के रिक्त पदों पर प्रारंभिक लिखित भर्ती परीक्षा 2022 हेतु छ.ग. व्यापम द्वारा परीक्षा कार्यक्रम तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री की बजट सत्र के दौरान की गई घोषणा के अनुरूप इन प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए राज्य के मूल निवासियों को कोई परीक्षा शुल्क देय नहीं है।
उक्त भर्ती परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन भरने की विधि भर्ती नियम विभाग द्वारा जारी पाठ्यक्रम आदि का अवलोकन व्यापम की उक्त वेबसाइट पर किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन के साथ अभ्यर्थी की जाति, जन्मतिथि, स्थानीय निवासी आदि सम्बंधी प्रमाण-पत्र नहीं लिए जा रहे हैं। अभ्यर्थी के सभी प्रमाण-पत्र का परीक्षण नियुक्तिकर्ता प्राधिकारी द्वारा नियुक्ति के पूर्व की जाएगी। अभ्यर्थी द्वारा दी गई गलत जानकारी के लिए व्यापम जबाबदार नहीं होगा। इसका संपूर्ण उत्तरदायित्व उसका स्वयं का होगा।