CG बच्चे का अपहरणः बच्चे के अपहरण की खबर से फैली सनसनी…खेलते-खेलते रास्ता भूल गया बच्चा , गांव में फैल गया किडनैपिंग का हल्ला….फिर जो हुआ…जानिये वायरल खबर का सच पढ़िए पूरी खबर……




जशपुर 16 अक्टूबर 2021। जशपुर फिर सुर्खियों में आ गया। अब से कुछ देर पहले एक बच्चे के अपहरण की खबर बड़ी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हुई। खबर थी...हिट एंड रन की घटना के बाद पुलिस की तगड़ी नाकेबंदी के बाद भी बच्चे का अपहरण हो गया। जशपुर में जिस बच्चे के अपहरण की खबर सनसनी फैल गयी थी, वो कोरी अफवाह निकली। बच्चे का अपहरण नहीं हुआ था,बल्कि खेलते-खेलते वो खुद ही रास्ता भटक गया था। बच्चा अब अपने परिजन के पास पहुंच गया है।
पुलिस भी इस घटना को लेकर सकते में आ गई। लेकिन, माजरा कुछ और निकला। बच्चे का नाम संदीप मांझी पिता गुरुचरण मांझी उम्र 5 वर्ष निवासी भालुपखना जो आज करीब 11.30 बजे अपने घर से बाहर निकलकर कुछ दूर चला गया था जिसे उसी के गांव के परिचित गुरुजी अग्नेउस कुजूर जो अपनी पत्नी के साथ घर जा रहे थे रास्ते मे बच्चा मिला जो परिचित का था जिसे बिठा कर लड़के के घर गए एवं थाना आकर सूचना दिए। कश्मीरी गली में अपने बड़ी मम्मी बनियाशो बाई के यहां मेहमान आया था.
दरअसल आज सुबह एक 5 साल के बच्चे के अपहरण की अफवाह उड़ गई थी। बच्चे का नाम संदीप मांझी है,जो भालुपखना गांव का रहने वाला है।
सुबह करीब 11बजे वो घर से निकला था, और फिर दूसरे गांव के करीब पहुंच गया। इसी दौरान भटकते हुए एक शिक्षक उगणेश कुजूर ने उन्हें देखा और फिर अपने साथ उसे लेकर आये और पुलिस को उसकी सूचना दी।
SP विजय अग्रवाल ने को बताया कि
“बच्चा रस्ता भटक गया था, तभी एक शिक्षक की नज़र उस पर पड़ी, शिक्षक उसे अपने साथ लेकर आये और फिर पुलिस को भी सूचना दी। अपहरण जैसी कोई बात ही नहीं है”