CG CRIME NEWS : पिता ने की 4 साल के बेटे की हत्या,गर्दन काट कर मार डाला, वजह जान रह जाएंगे हैरान....
बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम महुआडीह से अपने 10 वर्षीय बेटे के गर्दन से सिर काट एक मुर्गी की बलि देने वाले आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अंधविश्वाश में इस वारदात को अंजाम दिया था।




Father murdered 4 year old son, killed him by slitting his neck
नया भारत डेस्क : बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम महुआडीह से अपने 10 वर्षीय बेटे के गर्दन से सिर काट एक मुर्गी की बलि देने वाले आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अंधविश्वाश में इस वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस के मुताबिक आरोपी कमलेश नगेसिया ने रात करीब 10 बजे अपनी मां को मारने की कोशिश की। आरोपी की पत्नी और भाई ने किसी तरह उसे छुड़ाया और फिर भागकर दूसरे घर मे चले गए। इसके बाद आरोपी रात भर घर मे घूमता रहा और जब उसकी पत्नी बच्चों को लेकर सो गई तब रात करीब 1 बजे रात वह अपने 4 साल के बेटे को उठाकर आंगन में ले गया और गर्दन से मासूम बच्चे का सिर काट वही एक मुर्गी की भी बलि दी। हत्या के बाद बेटे की लाश को खेत मे छिपा दिया।
सुबह सूचना पर पहुची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा कि आरोपी झाड़फूंक भी कराता था। पुलिस कर मामले की तफ्तीश कर रही।