CG - हरसंभव फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आज मातृ शक्तियों का हल्दी कुमकुम का चावल रोली से तिलक एवं पुष्प वर्षा करके तिल गुड़ से सभी का मुंह मीठा कराया गया...

CG - हरसंभव फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आज मातृ शक्तियों का हल्दी कुमकुम का चावल रोली से तिलक एवं पुष्प वर्षा करके तिल गुड़ से सभी का मुंह मीठा कराया गया...
CG - हरसंभव फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आज मातृ शक्तियों का हल्दी कुमकुम का चावल रोली से तिलक एवं पुष्प वर्षा करके तिल गुड़ से सभी का मुंह मीठा कराया गया...

रायपुर : हरसंभव फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आज मातृ शक्तियों का हल्दी कुमकुम का चावल रोली से तिलक एवं पुष्प वर्षा करके तिल गुड़ से सभी का मुंह मीठा कराया गया तत्पश्चात भोजन व्यवस्था भी कराई गई और एक दूसरे को सभी ने इस अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी सीमा छाबड़ा संरक्षक ने कहा की नारी तुम सब कुछ कर सकती हो आज नारी पुरुष के समकक्ष होकर कार्य कर रही है और हर क्षेत्र में नारी आगे है इस पर हम सभी को गर्व होना चाहिए अध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी ने कहा कि मां बहन बेटी बहू हर रिश्ते परिवार में नारी अपने दायित्व को प्यार‌ एंव जिम्मेदारी से निभा रही है।

इस अवसर पर ममता गुप्ता नीलू वर्मा प्रीति मिश्रा दीपाली दुबे महक अंदानी प्रीति तिवारी  कविता मिश्रा पिंकी सोनी राधा रानी श्रीवास खुशबू त्रिपाठी सानू मिश्रा उज्जवला उपाध्ऐ निशु झा मधु पोद्दार डॉ .श्रद्धा निर्मलकर तृप्ति सक्सेना गुनगुन जुमनानी बबली गर्ग कविता मिश्रा रागिनी गोगिया आरती पंजवानी कल्पना शुक्ला सीमा धुरंधर रिया श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहें सभी ने केक मिलकर काटकर  खुशियां मनाई।