CG- इंजीनियरिंग स्टूडेंट की दर्दनाक मौत: पिता के इलाज के लिए जा रहा था एम्स, कुचलते निकल गया हाईवा....

Road Accident News, Engineering Student Died

CG- इंजीनियरिंग स्टूडेंट की दर्दनाक मौत: पिता के इलाज के लिए जा रहा था एम्स, कुचलते निकल गया हाईवा....
CG- इंजीनियरिंग स्टूडेंट की दर्दनाक मौत: पिता के इलाज के लिए जा रहा था एम्स, कुचलते निकल गया हाईवा....

Road Accident News, Engineering Student Died

भिलाई. दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है. इंजीनियरिंग स्टूडेंट की मौत हो गई. 27 वर्षीय युवक बाइक से अपने पिता का इलाज कराने रायपुर एम्स जा रहा था. कैंप 2 से डबरापारा चौक के पास पहुंचा था. तेज रफ्तार हाईवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. अनुज पोद्दार इंजीनियरिंग फाइनल ईयर का स्टूडेंट था. इंजीनियरिंग का कोर्स करते-करते ही अनुज की जॉब हैदराबाद में लग गई थी. वह कुछ दिन में वहां जाने वाला था. 

खुर्सीपार पुलिस अज्ञात हाईवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है. युवक अपने पिता रविंद्र पोद्दार के साथ बाइक से रायपुर एम्स जा रहा था. बाइक को रविंद्र पोद्दार चला रहे थे. बाप-बेटे जैसे ही डबरा पारा चौक के पास पहुंचे, निर्माणाधीन ब्रिज के चलते हुए गड्ढे में बाइक स्लिप कर गई. इससे रविंद्र सड़क के दूसरी तरफ गिर गए. वहीं अनुज सड़क की तरफ जा गिरा. हाईवा का पहिया अनुज के सिर के ऊपर से गुजर गया, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद शव का पंचनामा कर परिजनों के हवाले किया गया. कैंप दो जलेबी चौक के पास के रहने वाले रविंद्र पोद्दार के दो बेटे थे. पहला सन्नी पोद्दार जो कि शंकराचार्य कॉलेज में जॉब करता है. दूसरा अनुज था. अनुज घर में सबसे छोटा होने के चलते सभी का लाडला था. उसकी मौत से घर में मातम पसर गया है.