CG- भीषण हादसा: बारातियों से भरी बस और ट्रक में भिड़ंत... एक की मौत,50 से ज्यादा लोग घायल.....देखे विडियो…
Chhattisgarh Road Accident, Collision between a truck and a bus, More than 50 people injured, one died




Chhattisgarh Road Accident, Collision between a truck and a bus, More than 50 people injured, one died
बलौदाबाजार-भाटापारा. भीषण सड़क हादसे की खबर है. बारातियों से भरी बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई. एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं 50 से ज्यादा लोग घायल हैं. बलौदाबाजार जिले के गिधौरी थाना क्षेत्र में हादसा हुआ. हादसे में दोनों गाड़ियों बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं. बारातियों से भरी बस रायपुर से बिलाईगढ़ वापस लौट रही थी. तभी गिधौरी थाना क्षेत्र के बरपाली में सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक से उसकी टक्कर हो गई. मौके पर चीख-पुकार मच गई.
राहगीरों ने तुरंत डायल 112 को सूचना दी. घटनास्थल पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई. हादसे की जानकारी मिलते ही डायल 112 और गिधौरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया. सभी घायलों को बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गिधौरी, कसडोल समेत निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. ट्रक सामने से आ रही थी. वहीं बाराती बस रायपुर से बिलाईगढ़ जा रही थी.
सभी बाराती पचरी गांव से कुर्रा रायपुर गए हुए थे और वहीं से लौटते हुए हादसे का शिकार हुए. मृतक का नाम बसंत साहू है, जो पंडरीपानी का रहने वाला था. कुल 25 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें सभी पुरुष हैं. इनमें 14 और 15 साल के दो नाबालिग लड़के भी शामिल हैं. गंभीर रूप से घायल 12 लोगों को एम्स बिलासपुर और बलौदाबाजार अस्पताल बिलाईगढ़ रेफर कर दिया गया है. मामूली रूप से घायल लोगों की बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई है.