एफ एल एन शिक्षण के अंतर्गत जोन स्तरीय बहुभाषा शिक्षण का एकदिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला कार्यक्रम सम्पन्न पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा बिलासपुर,एवम विकास खंड स्त्रोत केंद्र मस्तूरी के निर्देशानुसार आज दिनांक 30/01/2024 को जिला सभी क्लब संकुलों में बहुभाषा शिक्षण का एकदिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन रखा गया शा उ मा विद्यालय जोन्धरा में आयोजित एम एल ई प्रशिक्षण सह कार्यशाला कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की छाया चित्र की पूजन एवं वंदन के साथ हुआ। शा उच्चतर माध्यमिक शाला जोन्धरा में आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में अतिथि के रूप में व्याख्याता द्वय सुनीलदत्त भारद्वाज, एम एल पटेल के द्वारा प्रशिक्षण के संदर्भ में मार्गदर्शक दिशा निर्देश और प्रशिक्षण की सारगर्भित के बारे में बताते हुए बच्चो तक पहुँचने पर सार्थकता होने की बात कही और क्लब संकुल स्तर पर बेहतर तरीके से प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश प्रदान किया | प्रशिक्षण सह कार्यशाला में शैक्षिक समन्वयक कुकुर्दीकला रोहित कुमार प्रजापति संकुल शैक्षिक समन्वयक जोन्धरा अनिल तम्बोली,संकुल शैक्षिक समन्वयक कुकुर्दीकेरा गणेश राम डहरिया संकुल समन्वयक सोन भरत लाल सूर्यवंशी,संकुल समन्वयक बोहारडीह संजय टंडन के उपस्थिति में प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ|ब्लाक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स प्रमोद कुमार पाण्डेय प्रीति टेकाम प्रमोद कुमार राज कैलाश चंद्रा चरण दास महंत प्रभेश पाण्डेय अमरदीप भोगल नरेश यादव ने गतिविधि और प्रशिक्षण बिंदु के विभिन्न विधियों के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से गतिविधि छत्तीसगढ़ी कहानी अंताक्षरी शब्द निर्माण प्रश्नों का निर्माण आधारित गतिविधि में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त शिक्षक समूहों को लेखनी देकर सम्मानित किया गया| वीडियो के माध्यम से बच्चो को विद्यालय शिक्षण में होने वाले प्रारंभिक दिक्कतों को प्रशिक्षण की सारगर्भिता बिंदु के माध्यम से दूर करने के बारे में जानकारी दिया गया।आज के प्रशिक्षण में बहुभाषा शिक्षण के अंतर्गत खेल गतिविधियों से आपसी परिचय सीखने में भाषा की भूमिका, बहुभाषी शिक्षा क्या है बहुभाषी शिक्षा के लाभ, स्कूलों में बहुभाषी शिक्षा लागू करने के तरीके,, संतुलित भाषा पद्धति दूसरी भाषा क्या है, स्कूलों में अपनाए जाने वाले तरीके, सामुदायिक सहभागिता के बारे में शिक्षको से चर्चा किया गया"| जोन्धरा क्लब संकुल में कुल 29 प्राथमिक स्तर के शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे| कार्यक्रम पस्चात एकदिवसीय प्रशिक्षण समापन एवम आभार प्रदर्शन शैक्षिक समन्वयक कुकुर्दीकला रोहित कुमार प्रजापति ने आभार ब्यक्त किया|