CG - साजा विधानसभा में जमीन का विवाद आया सामने डरा धमका के जमीन को अपने कब्जे में कर रहे चाचा...




साजा विधानसभा में जमीन का विवाद आया सामने डरा धमका के जमीन को अपने कब्जे में कर रहे चाचा
बेमेतरा : आज साजा विधानसभा में हरीश कुमार वर्मा की जमीन को उनके चाचा द्वारा एवं उनके बड़े पिताजी के द्वारा भारत लाल वर्मा किशन लाल वर्मा शेषनारायण वर्मा एवं शुभम वर्मा द्वारा आए दिन गरीब किसान परिवार को धमकी देते हुए मारपीट गली गलौज धमकी देते हुए घर के महिलाओं को हमेशा गाली गलौज के साथ मारपीट करके हरीश कुमार वर्मा को प्रताड़ित करते हुए एवं उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए और तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनका घर बनाने का कार्य दिया गया था।
उसमें भी वह लोग आकर हस्तक्षेप करते हुए एवं मजदूर किसान भाइयों को धमकी देते हुए काम को बिगड़ने की कोशिश करते हुए अन्यथा प्रधानमंत्री की आवास योजना को गलत हराते हुए उनके चाचा द्वारा कार्य ऐसा होता नजर आ रहा है सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रधानमंत्री भारतीय जनता पार्टी के हैं।
वहां की विधायक स्वयं साजा विधानसभा विधायक ईश्वर साहू जो कि अपने बेटे के मौत के बाद इस परिवार के लिए भी वह खड़े नहीं उतर रहे और सरकार द्वारा उनको भी कई बार साजा विधानसभा जाने के बाद भी उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई एवं उनके साथ अन्याय हो रहा है।