CG: डरा-धमकाकर किया रेप.... नाबालिग युवती को जबरदस्ती उठाकर ले गया घर.... एक महीने तक करता रहा दुष्कर्म.... जमकर पीटा.... फिर जो हुआ.... गिरफ्तार......

CG: डरा-धमकाकर किया रेप.... नाबालिग युवती को जबरदस्ती उठाकर ले गया घर.... एक महीने तक करता रहा दुष्कर्म.... जमकर पीटा.... फिर जो हुआ.... गिरफ्तार......

...

जशपुर। नाबालिग युवती का अपहरण कर डरा-धमकाकर दुष्कर्म करने एवं हाथ-मुक्का से मारपीट करने वाले आरोपी को अपराध पंजीबद्ध होने के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया है। मामला जशपुर के थाना सिटी कोतवाली का है। थाना सिटी कोतवाली जशपुर में आरोपी अतुल भगत के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। थाना सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रांतर्गत रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग लड़की रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके साथ पूर्व परिचित आरोपी अतुल भगत के द्वारा दिनांक 25.12.2020 को डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया गया।

अतुल भगत, नाबालिग लड़की को उसके घर से जबरन पकड़कर अपने घर ले गया एवं एक माह तक अपने घर में रखकर नाबालिग लड़की से जबरन दुष्कर्म किया। अतुल भगत द्वारा नाबालिग लड़की को किसी से मिलने नहीं दिया जाता था, एवं विरोध करने पर हाथ-मुक्का से कई बार मारपीट किया गया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अतुल भगत के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली जशपुर में धारा 363, 366 क, 376 (2)(एन), 323 भा.द.वि. 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपी की पता-तलाष कर घेराबंदी कर आरोपी अतुल भगत को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया गया। आरोपी अतुल भगत उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम पोड़ी चौकी लोदाम के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 25.01.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।