कांग्रेस का गौ सत्याग्रह छत्तीसगढ़ में पक्ष विपक्ष में पशुओं को लेकर तनातनी सरकारी कार्यालयों में ले जा कर भरने की कही गई बात क्या हैं पूरा मामला जानें पढ़े पूरी ख़बर

कांग्रेस का गौ सत्याग्रह छत्तीसगढ़ में पक्ष विपक्ष में पशुओं को लेकर तनातनी सरकारी कार्यालयों में ले जा कर भरने की कही गई बात क्या हैं पूरा मामला जानें पढ़े पूरी ख़बर
कांग्रेस का गौ सत्याग्रह छत्तीसगढ़ में पक्ष विपक्ष में पशुओं को लेकर तनातनी सरकारी कार्यालयों में ले जा कर भरने की कही गई बात क्या हैं पूरा मामला जानें पढ़े पूरी ख़बर

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार को कांग्रेस ने गौ सत्याग्रह किया। मूसलाधार बारिश के बीच कार्यकर्ताओं ने यहां गांधी मैदान स्थित पुराने कांग्रेस भवन से मवेशियों के साथ यात्रा निकाली।

कांग्रेस नेता दीपक बैज के नेतृत्व में कार्यकर्ता गायों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय की ओर बढ़े। वो मवेशियों को कलेक्ट्रेट कार्यालय में बांधना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने पहले ही बैरिकेडिंग कर दी थी। उन्हें कार्यालय परिसर में घुसने नहीं दिया गया।

कांग्रेस नेता दीपक बैज ने बताया कि पूरे प्रदेश में गौवंश की लगातार मौत हो रही है। गौशाला के बंद होने से प्रदेश में आवारा मवेशियों की समस्या बढ़ी है। सरकार को जगाने के लिए कार्यकर्ता मवेशियों को जिला कलेक्ट्रेट पर बांधने जा रहे थे, लेकिन हमें रोक दिया गया।

कांग्रेस नेता ने कहा, प्रशासन हमारे आंदोलन को जरूर रोक सकता है, लेकिन हमारे संघर्ष प्रयास को खत्म नहीं कर सकता है। सरकार की विफलता को लेकर हमारी लड़ाई संघर्ष जारी रहेगी। तपती धूप, कड़ाके की ठंड बारिश के मौसम में भी हम आंदोलन करेंगे। सरकार जब तक गोवंश की रक्षा नहीं करती है, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

दरअसल, मवेशियों के खुले में घूमने से राज्य के किसान परेशान हैं। इससे उनकी फसल का बहुत नुकसान होता है। किसानों की इसी समस्या को लेकर कांग्रेस ने पूरे राज्य में गौ सत्याग्रह करने का ऐलान किया था। पार्टी ने कहा था कि 15 अगस्त तक प्रदेश की भाजपा सरकार आवारा पशुओं की समस्या का कोई समाधान नहीं करेगी तो 16 अगस्त को कांग्रेस गौ सत्याग्रह करेगी। इसी के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में गौ सत्याग्रह किया।