CG -2 युवतियों की मौत : आसमान से आई आफत, काल बनकर गिरी आकाशीय बिजली, खेत में काम कर रही दो युवतियों की मौत, इलाके में मचा हड़कंप.....
छत्तीसगढ़ के जशपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां आकाशीय बिजली काल बनकर गिरी जिसकी चपेट में आकर खेत में काम कर रहे 2 युवतियों की मौत हो गई है। जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह झुलस गए है।




जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां आकाशीय बिजली काल बनकर गिरी जिसकी चपेट में आकर खेत में काम कर रहे 2 युवतियों की मौत हो गई है। जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह झुलस गए है।
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना पत्थलगांव के चँदागढ़ ग्राम पंचायत की है। तेज बारिश के दोरान यहाँ एक खेत मे गाज गिर गयी। खास बात यह है कि गाज का अटैक मोबाइल पर हुआ जिसके चलते मोबाईल में ब्लास्टिंग होकर आग लग गई और दोनो आग और गाज की चपेट में आ गए। इस घटना में 6 से ज्यादा लोग घायल है जिन्हें अस्प्ताल ले जाया गया है।