CG स्वाईन फ्लू से मौत : प्रदेश में अब स्वाईन फ्लू का कहर ,4 साल की बच्ची की मौत ,मचा हड़कम्प ,जारी हुआ अलर्ट….

Death due to swine flu: swine flu havoc in the state, death of 4-year-old girl, stir, alert issued

CG  स्वाईन फ्लू से मौत : प्रदेश में अब स्वाईन फ्लू का कहर ,4 साल की बच्ची की मौत ,मचा हड़कम्प ,जारी हुआ अलर्ट….
CG स्वाईन फ्लू से मौत : प्रदेश में अब स्वाईन फ्लू का कहर ,4 साल की बच्ची की मौत ,मचा हड़कम्प ,जारी हुआ अलर्ट….

Death due to swine flu: swine flu havoc in the state, death of 4-year-old girl, stir, alert issued

 

इस वक़्त की बड़ी खबर राजधानी रायपुर से निकलकर सामने आ रही है जहाँ स्वाइन फ्लू से छत्तीसगढ़ में एक चार साल के बच्ची की मौत हो गई। स्वाइन फ्लू से मौत के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले की रहने वाली एक 4 साल की बच्ची को स्वाइन फ्लू होने के बाद बीती रात ही उसे उपचार हेतु अस्पताल में  भर्ती कराया गया था।


छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू से हुई पहली मौत के बाद पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। व्यापक इंतजाम में जुटते हुए विभाग के द्वारा प्रदेश भर में जारी किया गया अलर्ट कर दिया गया है।

डॉ. सुभाष मिश्रा ने बताया, स्वाइन फ्लू भी सामान्य इंफ्लूएंजा यानी सर्दी-जुकाम जैसे लक्षणों वाला ही होता है। अंतर यह है कि सामान्य सर्दी-जुकाम अधिकतम तीन दिनों में ठीक हो जाता है। लेकिन स्वाइन फ्लू में यह कई दिनों तक चलता है। इससे श्वसन तंत्र को नुकसान पहुंचता है। छोटे बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और दिल, किडनी, फेफड़े, रक्तचाप, कैंसर आदि की बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए यह फ्लू घातक हो सकता है।

डॉक्टरों का कहना है, स्वाइन फ्लू एक इंफ्लुएंजा वायरस की वजह से होता है जो सूअरों में पाया जाता है। तीन दिनों से अधिक समय तक 101 डिग्री से अधिक बुखार रह रहा हो, गले में खराश और सांस लेने में तकलीफ हो रही हो, नाक से पानी आ रहा हो या फिर नाक पूरी तरह बंद हो गई हो, थकान, भूख में कमी और उल्टी जैसे लक्षण स्वाइन फ्लू हो सकते हैं। अगर ऐसे लक्षण दिखें तो इसे नजर अंदाज न करें। तुरंत अस्पताल पहुंचकर जांच कराएं।