बिग CG न्यूज: BJP ने 6 पार्षदों को 6 साल के लिए किया निष्कासित.... इस मामले में हुई कार्रवाई.... निष्कासन आदेश जारी.... देखिए लिस्ट में किनके-किनके नाम शामिल.....

बिग CG न्यूज: BJP ने 6 पार्षदों को 6 साल के लिए किया निष्कासित.... इस मामले में हुई कार्रवाई.... निष्कासन आदेश जारी.... देखिए लिस्ट में किनके-किनके नाम शामिल.....

रायपुर 28 मई 2021। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यालय से निष्कासन आदेश जारी किया गया है। बीजेपी ने अपने 6 पार्षदों को निष्कासित कर दिया है। पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता पाई गई है। इसके बाद कार्रवाई की गई है। बेमेतरा नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने को लेकर शिकायत हुई थी। इसके बाद कार्रवाई की गई है। निष्कासन आदेश प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय ने जारी किया है।

 

नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक पत्र में कहा गया है की बेमेतरा नगरपालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में आपके द्वारा पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध कास वोटिंग कर अन्य को मतदान किया गया यह पार्टी हित के खिलाफ गंभीर अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी कृत्य के अंतर्गत आता है ।

 

विगत दिनांक 05/01/2021 को प्रदेश के सहप्रभारी नितिन नवीन के बेमेतरा प्रवास के दौरान इस अनुशासनहीनता की शिकायत पर उन्होंने प्रदेश महामंत्री नारायण चंदेल एवं पूर्व मंत्री महेश गागड़ा को जांच दल के प्रभारी एवं सहप्रभारी के रूप में बेमेतरा प्रवास कर शिकायत की जांच कर जांच रिपोर्ट प्रदेश को सौंपने के निर्देश दिए थे ।

 

जांच दल के द्वारा बेमेतरा प्रवास कर जांच के उपरांत प्रदेश को सौंपे गये जांच रिपोर्ट से आपके ऊपर कास वोटिंग कर पार्टी विरोधी कृत्य एवं अनुशासनहीनता करने का आरोप सिद्ध पाया गया है। अतः प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने आपको भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है । यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा ।

 

पंचू साहू, बिरेंद्र साहू, देवराम साहू, प्रवीण नीलू राजपूत, नीतू कोठारी और घनश्याम देवांगन पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता पाई गई। इसके बाद निष्कासित की कार्रवाई की गई है। विष्णुदेव साय ने 6 साल के लिए निष्कासित किया है।