CG-आबकारी व पुलिस टीम पर हमला: शराब पकड़ने गये आबकारी व पुलिस टीम को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा,गाड़ी में भी की जमकर तोड़फोड़…SI सहित 12 घायल,देखे विडियो…

Illegal raw liquor making gang thrashed male and female employees of police and excise department

CG-आबकारी व पुलिस टीम पर हमला: शराब पकड़ने गये आबकारी व पुलिस टीम को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा,गाड़ी में भी की जमकर तोड़फोड़…SI सहित 12  घायल,देखे विडियो…
CG-आबकारी व पुलिस टीम पर हमला: शराब पकड़ने गये आबकारी व पुलिस टीम को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा,गाड़ी में भी की जमकर तोड़फोड़…SI सहित 12 घायल,देखे विडियो…

नया भारत डेस्क : कबीरधाम जिले में पुलिस व आबकारी विभाग की टीम के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया था. जहां पुलिस और आबकारी की टीम कार्रवाई करने गई थी. इसी दौरान ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इतना ही नहीं महिला पुलिसकर्मी को भी डंडे से पीटा गया है. मामले में 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें से 6 गंभीर रूप से घायल है. वहीं मामले में 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

बता दें कि, सिंघनपुरी थाना के नवागांव में महुआ शराब बना रहे ग्रामीणों को पकड़ने गई टीम के साथ ग्रामीणों ने जमकर मारपीट की है. इस घटना में आबकारी और पुलिस की टीम के 12 लोग घायल हुए हैं. साथ ही ग्रामीणों ने शासकीय वाहन में भी तोड़फोड़ किया है. वहींं घटना के बाद 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है

देखे विडियो...