CG- प्रेग्नेंट युवती की हत्या का खुलासा: मुक्कों से वार कर जेठ ने ली जान... गर्भवती बहू से रेप की कोशिश... विरोध करने पर शराबी जेठ ने कर दी हत्या.....

जेठ ने की मुँह दबाकर प्रेगनेंट युवती की हत्या की हत्या कर दी. पति की अनुपस्थिति का फ़ायदा उठाया. मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. प्रेगनेंट युवती की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके जेठ ने ही शराब के नशे में कमरे में घुसकर पहले रेप की कोशिश की. शादीशुदा युवती के विरोध करने पर पहले उसने मारपीट की. फिर गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया.

CG- प्रेग्नेंट युवती की हत्या का खुलासा: मुक्कों से वार कर जेठ ने ली जान... गर्भवती बहू से रेप की कोशिश... विरोध करने पर शराबी जेठ ने कर दी हत्या.....
CG- प्रेग्नेंट युवती की हत्या का खुलासा: मुक्कों से वार कर जेठ ने ली जान... गर्भवती बहू से रेप की कोशिश... विरोध करने पर शराबी जेठ ने कर दी हत्या.....

Chhattisgarh Crime, Murder of pregnant woman, Dead body found on bed, brother in law arrested

बिलासपुर. जेठ ने की मुँह दबाकर प्रेगनेंट युवती की हत्या की हत्या कर दी. पति की अनुपस्थिति का फ़ायदा उठाया. मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. प्रेगनेंट युवती की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके जेठ ने ही शराब के नशे में कमरे में घुसकर पहले रेप की कोशिश की. शादीशुदा युवती के विरोध करने पर पहले उसने मारपीट की. फिर गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. 

पति के जाते ही मृतिका के रूम में अंदर जाकर अंदर से सिटकिनी बंद कर लिया. वहाँ मौजूद बंटी ने इस बात की पुष्टि की, बाद में चाचा ने भी शंका व्यक्त कि थीं. पति नागपुर जाने के लिए निकला, वैसे ही आरोपी मृतिका के रूम में प्रवेश किया. सिविललाइन पुलिस घटना स्थल पहुंची. घटनास्थल पहुंचने पर सही परिस्थितिजन्य साक्ष्य की जानकारी हुई. मृतिका के चेहरे पर काफ़ी निशान थे. नाक के पास काफ़ी चोट था. सिर पर भी चोट दिख रहा था. कुछ ब्लड के भी निशान बिस्तर में थे. 

 

परिजनों को तत्काल थाना लाकर पूछताछ प्रारभ कर दिया गया. जेठ आरोपी प्रकाश सिंह ने शुरू से ही झूठ बोलना शुरू कर दिआ था. वेरीफाई करने से गलत साबित हुई. इसलिए उसको कड़ाई से पूछताछ में वह आसानी से टूट गया. पति को थाना प्रभारी ने तत्काल नागपुर से लौटने के लिए फ़ोन पर कहा, लगातार फ़ोन पर बात उससे होते रही. आरोपी ने नशे में घटना को अपनी इच्छा पूरी ना होने पर घटना कारित करना स्वीकार कर लिया है. उसकी पत्नी भी उसे 4-5 महीने से छोड़ कर चली गई है.

 

मृतिका के मायके पक्ष वाले लगातार स्वाभाविक मृत्यु से इंकार करके हत्या के लिए ही प्रथम सूचना पत्र दर्ज़ करने कि ही मांग कर रहे थे. उनके अनुसार मृतिका ससुराल में खुश नहीं थीं. 10 दिन पूर्व ही उसके मायके से पति के वापस बिलासपुर लाया था. मृतका के पति चार भाई है. आरोपी प्रकाश सिंह 28 साल इंदु चौक बिलासपुर है. अधिक नशे में था आरोपी. आवेश में आकर मृतिका ने नाक में व सिर में ने लगातार चोट किया.