CG में ‘बंटी-बबली’ गिरफ्तार: सहायक विकास विस्तार अधिकारी की नौकरी लगाने के नाम पर 8 लाख की ठगी, मंत्रालय की गैलरी में अफसर बनाकर किसी से मिलाया, फिर जो हुआ, पति-पत्नी गिरफ्तार, कारनामे जान रह जाएंगे हैरान....
सहायक विकास विस्तार अधिकारी की नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठग दंपत्ति ने अपने की रिश्तेदार से 8 लाख ठग लिए। 'Bunty-Babli' arrested in CG: Cheating of 8 lakhs in the name of getting the job of Assistant Development Extension Officer




'Bunty-Babli' arrested in CG: Cheating of 8 lakhs in the name of getting the job of Assistant Development Extension Officer
जांजगीर। सहायक विकास विस्तार अधिकारी की नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठग दंपत्ति ने अपने की रिश्तेदार से 8 लाख ठग लिए। जब चयन सूची में नाम नहीं आया तो वेटिंग लिस्ट में नाम आने के नाम पर बहलाते रहे। बेरोजगार युवक को अपनी पहुंच का झांसा दिखाने के लिए नवा रायपुर में मंत्रालय में बुलाया और मंत्रालय के भीतर गैलरी में किसी सूट-बूट वाले व्यक्ति को अफसर बताकर मिलवाया। नौकरी नहीं लगने पर जब युवक ने पैसे वापस मांगे तो जान से मारने की धमकी दी। युवक ने एसपी विजय अग्रवाल से मिलकर शिकायत की तो पुलिस ने पति-पत्नी को पामगढ़ थाना क्षेत्र के भैंसो से गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली अंतर्गत गढ़ोला निवासी विनय पाटले (38 वर्ष) ने 2017 में व्यापमं से आयोजित सहायक विकास विस्तार अधिकारी परीक्षा दी थी। इसी बीच उसकी मुलाकात पामगढ़ थाना क्षेत्र के भैंसो निवासी रतन गौरहा और उसकी पत्नी गिरजा सिंह से हुई। दोनों उसके दूर के रिश्तेदार हैं। रतन और गिरजा सिंह ने विनय को मंत्रालय में अधिकारियों से पहुंच का झांसा दिया। रतन ने बताया कि उसका वन, शिक्षा और राजस्व विभाग के अधिकारियों से अच्छी पहचान है। पति-पत्नी ने विनय को मंत्रालय बुलाया। वहां अलग-अलग विभागों के बाहर ले जाकर घुमाया। गैलरी में और अधिकारियों के चैंबर के बाहर कुछ सूट-बूट पहने लोगों से मिलवाया।
रतन के साथ मंत्रालय में घूमकर विनय झांसे में आ गया। उसने अपने पिता के बैंक खाते से 7 लाख रुपए रतन के खाते में डलवा दिए। इसके बाद एक लाख रुपए दोनों पति-पत्नी ने विनय के गांव गढ़ोला जाकर लिए। नवंबर 2017 से मार्च 2018 तक यह सिलसिला चला। जब व्यापमं ने चयन सूची जारी की, तब उसमें विनय का नाम नहीं था। उसने रतन से संपर्क किया तो उसने कहा कि वेटिंग लिस्ट में नाम आएगा। इसके बाद भी जब नाम नहीं आया तो विनय ने पैसे मांगे। ठग दंपत्ति उन्हें यह झांसा देता रहा कि जल्द ही पैसे लौटा देंगे। इस बीच 24 अप्रैल 2021 को विनय के पिता का निधन हो गया।
विनय को पिता के स्थान पर शिक्षा विभाग में सहायक ग्रेड तीन की नौकरी मिल गई। फिलहाल वह मुलमुला स्थित हायर सेकंडरी स्कूल में पदस्थ है। उसने जब पैसे लौटाने के लिए दबाव डाला तो रतन ने जान से मारने की धमकी दी। आखिरकार विनय ने एसपी विजय अग्रवाल के पास जाकर गुहार लगाई।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी विनय पाटले उम्र 38 वर्ष निवासी गढ़ोला ने दिनांक 18.11.22 को थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी रतन गौरहा एवं गिरजा गौरहा द्वारा प्रार्थी से नवंबर 2017 से मार्च 2018 के मध्य सहायक विकास विस्तार अधिकारी (एडीईओ) में नौकरी लगाने के नाम पर 800000/रू (आठ लाख रूपये ) की ठगी किया है। प्रार्थी द्वारा अपने पिता के एकाउंट से 700000/रू सात लाख रूपये को रतन गौरहा के खाते में एवं 100000/रू एक लाख रूपये को रतन गौरहा एवं उसकी पत्नि गिरजा गौरहा को ग्राम गढ़ोला में नगद दिया है।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 849/22 धारा 420,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये आरोपी रतन गौरहा उम्र 56 वर्ष एवं गिरजा गौरहा उम्र 51 वर्ष दोनों निवासी भैंसो थाना पामगढ़ को गिरफ्तार कर दिनांक 19.11.22 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में निरी0 उमेश कुमार साहू, सउनि उमेन्द्र मिश्रा, प्र0आर0 जगदीश अजय, आर0 दिलीप सिंह, सीताराम सूर्यवंशी, सुनील साहू एवं म0आर0 मालती लहरे का सराहनीय योगदान रहा।