CG 19 जुआड़ी बस्तर थाना क्षेत्र के 04 अलग अलग स्थानों में जुआ खेल रहे, जुआड़ियों को बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 8070/- रूपये नगदी एवं ताश के पत्ते बरामद...




बस्तर थाना क्षेत्र के 04 अलग अलग स्थानों में जुआ खेल रहे जुआड़ियों पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही
19 जुआड़ी मौके पर जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये
मौके पर आरोपियों के कब्जे से 8070/- रूपये नगदी एवं ताश के पत्ते बरामद
सभी आरोपियों पर धारा 03 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत् कार्यवाही
नाम आरोपी :-
1. विजय मंडावी पिता सहदेव मंडावी उम्र 27 वर्ष जाति गोंड निवासी जूनागुड़ा वार्ड क्रमांक 06 बस्तर थाना बस्तर जिला बस्तर
2. दशमू विश्वकर्मा पिता सिबु विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष जाति लोहार सा. देऊरगांव थाना बस्तर जिला बस्तर
3. रामचंद कश्यप पिता संपत कश्यप उम्र 50 वर्ष जाति मुरिया सा.देऊरगांव सांवरापारा थाना बस्तर जिला बस्तर
4. पुरुषोत्तम विश्वकर्मा पिता सिबु विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष जाति लोहार सा. देऊरगांव थाना बस्तर जिला बस्तर
5. मुन्ना नाग पिता स्वर्गीय बलदेव नाग उम्र 42 वर्ष जाति लोहार साकिन भाटपाल खाल्हेपारा थाना बस्तर जिला बस्तर
6. सुनील नाग पिता जयदेव नाग उम्र 22 वर्ष जाति लोहार साकिन भाटपाल खाल्हेपारा थाना बस्तर जिला बस्तर
7. रूपसिंग कश्यप पिता मुन्नू कश्यप उम्र 28 वर्ष जाति मुरिया सा. टिकरालोहंगा सरगीगुड़ापारा थाना कोतवाली जिला बस्तर
8. फुरसती कश्यप पिता स्वर्गीय बलदेव कश्यप उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया सा. टिकरालोहंगा सरगीगुड़ापारा थाना कोतवाली जिला बस्तर
9. रूपनाथ गौतम पिता भगत सिंह गौतम उम्र 30 वर्ष जाति भतरा सा. टिकरालोहंगा खासपारा थाना कोतवाली जिला बस्तर
10. दिलीप देवांगन पिता भानुलाल देवांगन उम्र 32 वर्ष जाति कोष्टा सा. टिकरालोहंगा खासपारा थाना कोतवाली जिला बस्तर
11. शंभू राम कश्यप पिता स्वर्गीय उदय कश्यप उम्र 45 वर्ष जाति भतरा सा. टिकरालोहंगा खासपारा थाना कोतवाली जिला बस्तर
12. विजय ठाकुर पिता शिबो ठाकुर उम्र 40 वर्ष जाति धाकड़ सा. टिकरालोहंगा खासपारा थाना कोतवाली जिला बस्तर
13. रामसागर यादव पिता सुदु यादव उम्र 26 वर्ष जाति राऊत सा. टिकरालोहंगा खासपारा थाना कोतवाली जिला बस्तर 14. कमल सिंह कश्यप पिता स्वर्गीय मंगल साईं कश्यप उम्र 26 वर्ष जाति भतरा सा. टिकरालोहंगा खासपारा थाना कोतवाली जिला बस्तर
15. मैगो गौतम पिता छोटूराम गौतम उम्र 35 वर्ष जाति भतरा सा. टिकरालोहंगा खासपारा थाना कोतवाली जिला बस्तर
16. सुकचंद बघेल पिता लक्ष्मण बघेल उम्र 21 वर्ष जाति माहरा सा. कुड़कानार पुजारी पारा थाना जिला बस्तर
17. श्याम लाल बघेल पिता सुखमन बघेल उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया सा.मुंडापाल टोंडागुड़ापारा थाना जिला बस्तर
18. टोकडू कश्यप पिता स्वर्गीय मधु कश्यप जाति माहरा उम्र 50 साल जाति माहरा सा.मुंडापाल टोंडागुड़ापारा थाना जिला बस्तर
19. सुकरू कश्यप पिता सिंधु कश्यप उम्र 38 वर्ष सा.मुंडापाल बड़ेपारा थाना जिला बस्तर
जगदलपुर : उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में आज जुआ, सट्टा पर विशेष अभियान चलाकर 19 जुआड़ियों पर कार्यवाही करने में सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र ग्राम मूंडापाल, देऊरगांव, चिडईपदर में कुछ जुआड़ी ताश के पत्तो पर रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है सूचना पर थाना प्रभारी बस्तर विकेश तिवारी के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु अलग-अलग टीम गठित किया गया। जिनके द्वारा दर्शित स्थलों में टीम द्वारा रेड कार्यवाही किया गया।
रेड कार्यवाही दौरान मौके पर 19 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये। जिनसे कुल 8070/- रुपए व ताश के पत्ते बरामद किया गया। उक्त 19 आरोपियों के विरूद्व धारा 3 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत् अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर, गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक - विकेश तिवारी
प्रआर. - नारायण नरेंद्र प्रभाकर , लछीमनाथ बघेल, सेवन तेता
आर. - सुरेश बघेल , हंसाराम मसराम , समलू बघेल , अंकित पटनायक, रामकुमार ठाकुर, प्रेम सिंह ठाकुर, राजेश द्विवेदी, जलंधर बघेल