विधायक , जोनप्रभारी व सेक्टर प्रभारियों ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक .... कार्यकर्ताओं का छलका दर्द..उपेक्षा का लगाया आरोप ...

संदीप दुबे✍️✍️✍️

विधायक , जोनप्रभारी व सेक्टर प्रभारियों ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक .... कार्यकर्ताओं का छलका दर्द..उपेक्षा का लगाया आरोप ...
विधायक , जोनप्रभारी व सेक्टर प्रभारियों ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक .... कार्यकर्ताओं का छलका दर्द..उपेक्षा का लगाया आरोप ...

नयाभारत
संदीप दुबे✍️✍️✍️

भैयाथान   -  ब्लाक कांग्रेस कमेटी भैयाथान में बुधवार को प्रदेश बूथ प्रबंधन समिति के सदस्य कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल व खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन के मुख्यातिथि व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े की अध्यक्षता में जनपद सभा कक्ष में प्रथम बैठक जोन प्रभारी व सेक्टर प्रभारियों के साथ सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थित में बैठक सम्पन्न हुई।


बैठक में खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने संगठनात्मक गतिविधियों पर जानकारी देते हुए  कहा कि सभी कार्यकर्ता मिशन 2023 की तैयारी में अभी से ही लग जाएं। सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुचाने पर जोर दिया। व पूर्व की भांति इस बार भी पार्टी को मजबूत करना है। जोन सेक्टर प्रभारियों को प्रत्येक ग्राम में जाकर बूथ कमेटी की बैठक करने को कहा और सभी कार्यकर्ताओ को एकजुट होकर पूर्व की भांति मिशन 2023 की तैयारी में एकजुट होकर कार्य करने की बात कही।

उद्बोधन पश्चात जब कार्यकर्ताओं का अभी मत जानने के लिए कहा गया।तो अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बैठक लेने आए नेता द्वय के सामने सरकार के काम काजो व अधिकारी व कर्मचारियों की कार्यप्रणाली की पोल खोलकर रख दी।पहले तो उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि कोई भी अधिकारी बात सुनने को तैयार नही है।जिला पंचायत के अफसर के द्वारा हमारे द्वारा किए गए कार्यो की राशि रोक देने को कहा गया है।अब ऑफ ही बताए ऐसे में कार्यकर्ता कैसे खुश रहेंगे।महिला बाल विकास अधिकारी तो खुलम खुला शासन की योजनाओं की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं अगर जनप्रतिनिधियों के द्वारा कोई भी सुझाव दिया जाता है तो उसे भी अनसुना कर दिया जाता है तो बाइये ऐसे में कार्यकर्ता कैसे काम करे.?वही राजस्व विभाग के अधिकारी तो किसी का बात सुनने को तैयार ही नही है।कार्यालय में आम जनों की भीड़ लगातार बनी रहती हैं,यहां तक कि नक्शा, खसरा, बीवन समय पर नही दिया जाता है।इनके कार्य से तो ऐसा लगता है कि मानो सरकार को गद्दी से उतार कर ही दम लेंगे।हद तो तब हो गई जब एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि लगता है कि सरकार बानने में कार्यकर्ताओं की भूमिका कम और अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण थी अगर समय रहते इन सब पर अंकुश नही लगा तो इसकी खामियाजा आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ सकता है।

इस दौरान रामकृष्ण ओझा,रावेंद्र प्रताप सिंह,अखिलेश प्रताप सिंह,अजय प्रताप सिंह,नूर आलम,संतोष सारथी,राजू गुप्ता,मुकेश अग्रवाल,रक्षेन्द्र प्रताप सिंह,नीरज सिंह,आशीष प्रताप सिंह,राहुल सिंह,शांतनु सिंह,प्रणय सिंह,अमितेश तिवारी,पार्थ सिंह,दिलीप जायसवाल, विनय पावले,राहुल देवांगन सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।