CG- 5 की दर्दनाक मौत BIG ब्रेकिंग: भीषण सड़क हादसा... बस और कार में हुई जोरदार टक्कर... पुलिस जवान सहित 5 युवकों की मौके पर मौत... शव बाहर निकालने काटना पड़ा…. देखें तस्वीरें......
5 Death, Chhattisgarh horrific road accident, collision between a bus and a car, 5 youths including a policeman died on the spot डेस्क। भीषण सड़क हादसे की खबर है. हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एनएच 30 में हुआ. बस और चार पहिया वाहन में टक्कर हो गई. बस ड्राइवर और कंडक्टर फरार हो गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शवों को निकालने के लिए गैस कटर का उपयोग किया गया. हादसे में पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. 4 युवक जगदलपुर के अलग-अलग जगह के थे जबकि एक युवक सुकमा जिले का है.




5 Death, Chhattisgarh horrific road accident, collision between a bus and a car, 5 youths including a policeman died on the spot
डेस्क। भीषण सड़क हादसे की खबर है. हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एनएच 30 में हुआ. बस और चार पहिया वाहन में टक्कर हो गई. बस ड्राइवर और कंडक्टर फरार हो गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शवों को निकालने के लिए गैस कटर का उपयोग किया गया. हादसे में पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. 4 युवक जगदलपुर के अलग-अलग जगह के थे जबकि एक युवक सुकमा जिले का है.
रायपुर से जगदलपुर की ओर आ रही पायल ट्रेवल्स की बस यात्रियों को लेकर जगदलपुर आ रही थी. आसना के आगे मेटावाड़ा पुल के पास जगदलपुर की ओर से रायपुर की ओर जा रही टाटा नेक्सन में सवार 5 युवक आ रहे थे. यात्री बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. बताया जा रहा हैं कि मरने वाले युवको में एक पुलिस लाइन जगदलपुर में पोस्टेड पुलिस का जवान भी शामिल हैं, जो कि अपने दोस्तों के साथ कार में सवार था. पूरा घटनाक्रम जगदुलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का हैं.
सवारियों को लेकर आ रही बस जगदलपुर के मेटावड़ा गांव के पास पहुंची थी, तभी पुल के पास बस और टाटा नेक्सान कार के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गया. दुर्घटना में कार में सवार सभी 5 युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. कार में पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक अभिषेक सेठिया और उसके दोस्त गौतम कुमार,साकिबरजा खान सहित सचिन सेठिया और दिनेश सेठिया सवार थे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नेक्सान कार के परखच्चे उड़ गये.