CG News : बागी बने संविदा कर्मचारी, तहसीलदार लेने पहुंचे ज्ञापन तो प्रर्शनकारियों ने फाड़ दी कॉपी, इन मांगों पर अड़े है सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी....

नियमितीकरण समेत विभिन्न मांगो को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे प्रदेश भर के सभी विभागों के संविदा कर्मचारी और शासन आमने-सामने आ गए है। इसकी बानगी तब देखने को मिली जब उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी के सामने ही ज्ञापन की कॉपी फाड़ दी।

CG News : बागी बने संविदा कर्मचारी, तहसीलदार लेने पहुंचे ज्ञापन तो प्रर्शनकारियों ने फाड़ दी कॉपी, इन मांगों पर अड़े है सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी....
CG News : बागी बने संविदा कर्मचारी, तहसीलदार लेने पहुंचे ज्ञापन तो प्रर्शनकारियों ने फाड़ दी कॉपी, इन मांगों पर अड़े है सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी....

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज सर्व विभागीय संविदा कर्मचारियों ने प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है। नियमितीकरण समेत विभिन्न मांगो को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे प्रदेश भर के सभी विभागों के संविदा कर्मचारी और शासन आमने-सामने आ गए है। इसकी बानगी तब देखने को मिली जब उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी के सामने ही ज्ञापन की कॉपी फाड़ दी।

सर्व विभागीय संविदा कर्मचारियों दोपहर में नवा रायपुर के तूता स्थित धरना स्थल से मंत्रालय का घेराव करने निकले थे। हालांकि वे मंत्रालय तक नहीं पहुँच पाए। इसके बाद वह अपना ज्ञापन देने रवाना हुए, वे अपना ज्ञापन कमिटी सदस्य को सौंपना चाहते थे लेकिन वहां तहसीलदार पहुँच गये, इसी बीच नाराज कर्मचारियों ने उनके सामने ही ज्ञापन उन्होंने सौंपने से इंकार करते हुए ज्ञापन की कॉपी फाड़ दी। इस घटना के बाद कुछ देर के लिए माहौल गर्मा गया था।

ये है सर्व विभागीय संविदा कर्मचारियों की ये है प्रमुख मांगे..

- स्थाई किया जाए
- नौकरी की सुरक्षा 62 वर्ष आयु तक हो
- वरिष्ठता का लाभ मिले
- वेतन, ग्रेच्युटी, क्रमोन्नति-पदोन्नति, सामाजिक सुरक्षा मिले
- अनुकंपा नियुक्ति
- पेंशन जैसी मूलभूत सुविधा