CG- प्रधानपाठक समेत 6 सस्पेंड: DEO ऑफिस में शर्मनाक करतूत... VIDEO वायरल... प्रधान पाठक, डीईओ दफ्तर के तीन बाबू समेत आधा दर्जन निलंबित... DEO ने की कार्रवाई....

Chhattisgarh DEO suspended 6 employees Video viral on Social media Viral Video: जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने तीनों क्लर्क समेत 6 लोगों को किया सस्पेंड (Suspend), सोशल मीडिया (Social Media) में वीडियो वायरल (video viral) होने के बाद की गई कार्रवाई

CG- प्रधानपाठक समेत 6 सस्पेंड: DEO ऑफिस में शर्मनाक करतूत... VIDEO वायरल... प्रधान पाठक, डीईओ दफ्तर के तीन बाबू समेत आधा दर्जन निलंबित... DEO ने की कार्रवाई....
CG- प्रधानपाठक समेत 6 सस्पेंड: DEO ऑफिस में शर्मनाक करतूत... VIDEO वायरल... प्रधान पाठक, डीईओ दफ्तर के तीन बाबू समेत आधा दर्जन निलंबित... DEO ने की कार्रवाई....

Chhattisgarh, DEO suspended 6 employees, Video viral on Social media

 

Jashpur News: जिला शिक्षा अधिकारी ने 6 लोगों को सस्पेंड कर दिया है. कर्मचारियों व शिक्षक की घटिया हरकत का वीडियो वायरल हो रहा है. कार्यालय के ही 5 कर्मचारी व प्राइमरी स्कूल का एक प्रधानपाठक रात में शराबखोरी कर रहे हैं. कार्यालय के 3 क्लर्क, चौकीदार, वाहन चालक व प्रधानपाठक शामिल हैं. (Chhattisgarh, DEO suspended 6 employees, Video viral on Social media)

 

डीईओ द्वारा सस्पेंड किए गए कर्मचारियों में डीईओ कार्यालय जशपुर मे ंपदस्थ सहायक ग्रेड-2 रवि कुमार भगत, नरेंद्र कुमार भगत, सहायक ग्रेड-3 संजीव बरवा, वाहन चालक निर्मल कुमार, चौकीदार शिवनाथ राम तथा प्राइमरी स्कूल सिटोंगा के प्रधानपाठक शिवराम भगत शामिल हैं. डीईओ कार्यालय में पदस्थ 5 कर्मचारियों व एक प्रधानपाठक का शराब पीते वीडियो वायरल हो रहा है. (Chhattisgarh, DEO suspended 6 employees, Video viral on Social media)

 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो (Viral Video) जब जिला शिक्षा अधिकारी ने देखा तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए 5 कार्यालयीन कर्मचारी व प्राइमरी स्कूल के एक प्रधानपाठक को सस्पेंड कर दिया है. जशपुर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. (Chhattisgarh, DEO suspended 6 employees, Video viral on Social media)