CG स्कूल ब्रेकिंग:SCERT ने सभी DEO को जारी किया निर्देश…स्कूलों में त्रैमासिक परीक्षा इस तारीख़ से होगी…देखे समय सारणी….
CG School Breaking:SCERT issued instructions to all DEOs… Quarterly examinations in schools will be held from this date रायपुर 17 सितंबर 2022। त्रैमासिक आकलन परीक्षा के लिए SCERT ने सभी डीईओ को निर्देश जारी कर दिये हैं। ये परीक्षा सभी शासकीय स्कूलों के साथ-साथ राज्य में पूर्व से खोले गये अंग्रेजी माध्यम के स्कूल जहां सीबीएसई कोर्स संचालित में आयोजित होगी।




CG School Breaking:SCERT issued instructions to all DEOs,Quarterly examinations in schools will be held from this date
रायपुर 17 सितंबर 2022। त्रैमासिक आकलन परीक्षा के लिए SCERT ने सभी डीईओ को निर्देश जारी कर दिये हैं। ये परीक्षा सभी शासकीय स्कूलों के साथ-साथ राज्य में पूर्व से खोले गये अंग्रेजी माध्यम के स्कूल जहां सीबीएसई कोर्स संचालित में आयोजित होगी। परीक्षा को लेकर एससीईआरटी डायरेक्टर राजेश राणा ने सभी डीईओ को दिशा निर्देश के साथ-साथ पारदर्शिता के साथ परीक्षा आयोजित कराने को कहा है। कक्षा पहली से पांचवीं तक की परीक्षा 26 से 29 सितंबर तक आयोजित होगी। वहीं कक्षा 6 से 8 तक की परीक्षा 26 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आयोजित होगी। परीक्षा के खत्म होने के बाद परीक्षा का माडल आंसर भी जारी किया जायेगा।