CG TI सस्पेंड BIG NEWS: पुलिस अधीक्षक ने जारी किया आदेश...लापरवाही बरतने पर हुई बड़ी कार्रवाई…TI को किया गया सस्पेंड...ये है गंभीर आरोप….देखे आदेश…
CG TI SUSPENDED BIG NEWS: Superintendent of Police issued an order... big action taken for negligence पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉक्टर अभिषेक पल्लव के द्वारा निरीक्षक विशाल सोन, थाना प्रभारी, छावनी को पुलिस रेग्युलेशन के पैरा 215 (स) के अन्तर्गत प्रशासनिक कारणों से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र, दुर्ग सम्बद्ध कर दिया गया है।
CG TI SUSPENDED Superintendent of Police issued an order... big action taken for negligence
भिलाई नगर 17 सितंबर । पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉक्टर अभिषेक पल्लव के द्वारा निरीक्षक विशाल सोन, थाना प्रभारी, छावनी को पुलिस रेग्युलेशन के पैरा 215 (स) के अन्तर्गत प्रशासनिक कारणों से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र, दुर्ग सम्बद्ध कर दिया गया है।
गौरतलब हो कि जवाहर मार्केट स्थित भरत जींस तीन मंजिला कपड़ा दुकान में आगजनी के बाद व्यापारी वर्ग के साथ तीखी नोकझोंक छावनी थाना प्रभारी के साथ हुई थी। साथ ही लापरवाही का आरोप लगाया व्यापारियों ने दूसरे दिन व्यापारियों के द्वारा पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गई थी इस शिकायत के बाद आज पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉक्टर अभिषेक पल्लव के द्वारा तत्काल प्रभाव से विशाल सोन निरीक्षक को निलंबित कर दिया है।

