CG- स्कूल परिसर में हादसा: गैस के गुब्बारे फुलाने वाले सिलेंडर फटने से हुई घटना... दो घायल... स्कूल परिसर में सिलेंडर फटने की घटना की जांच के लिए कलेक्टर ने गठित की समिति....

Chhattisgarh Collector constituted a committee to investigate the cylinder burst incident in the school premises रायगढ़, 17 सितंबर 2022/ नटवर स्कूल परिसर में आज दोपहर हाइड्रोजन सिलेंडर फटने से दो व्यक्तियों के घायल होने की घटना सामने आई है। कलेक्टर रानू साहू ने तत्काल मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय समिति गठित कर दी है। एसडीएम रायगढ़, खाद्य अधिकारी और जिला शिक्षाधिकारी इस मामले की जांच करेंगे। इस घटना से स्कूल के किसी बच्चे को कोई क्षति नहीं पहुंची है। सारे बच्चे सुरक्षित हैं।

CG- स्कूल परिसर में हादसा: गैस के गुब्बारे फुलाने वाले सिलेंडर फटने से हुई घटना... दो घायल... स्कूल परिसर में सिलेंडर फटने की घटना की जांच के लिए कलेक्टर ने गठित की समिति....
CG- स्कूल परिसर में हादसा: गैस के गुब्बारे फुलाने वाले सिलेंडर फटने से हुई घटना... दो घायल... स्कूल परिसर में सिलेंडर फटने की घटना की जांच के लिए कलेक्टर ने गठित की समिति....

Chhattisgarh Collector constituted a committee to investigate the cylinder burst incident in the school premises

 

रायगढ़, 17 सितंबर 2022/ नटवर स्कूल परिसर में आज दोपहर हाइड्रोजन सिलेंडर फटने से दो व्यक्तियों के घायल होने की घटना सामने आई है। कलेक्टर रानू साहू ने तत्काल मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय समिति गठित कर दी है। एसडीएम रायगढ़, खाद्य अधिकारी और जिला शिक्षाधिकारी इस मामले की जांच करेंगे। इस घटना से स्कूल के किसी बच्चे को कोई क्षति नहीं पहुंची है। सारे बच्चे सुरक्षित हैं।

 

नटवर स्कूल परिसर में गैस के गुब्बारे फुलाने वाले हाइड्रोजन सिलेंडर में आज दोपहर ब्लास्ट हो गया। जिससे इस कार्य में लगा एक श्रमिक गंभीर रुप से घायल हो गया। वहीं उसके साथी को भी कुछ चोटें आई हैं। घटना के तत्काल बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। जिला शिक्षाधिकारी ने बताया कि इस घटना से स्कूल के किसी बच्चे को कोई क्षति नही पहुंची है। सारे बच्चे सुरक्षित हैं। कलेक्टर रानू साहू द्वारा गठित समिति इस पूरे मामले की जांच करेगी। जिसके पश्चात आगे कार्यवाही की जाएगी