CG News : इन 45 मांगों को लेकर अमित जोगी के साथ JCCJ कार्यकर्ताओं ने घेरा SDM कार्यालय, बैरिकेड तोड़ कार्यकर्ताओं की हुई पुलिस से झूमाझटकी....
मुंगेली जिले के लोरमी में आज जेसीसीजे कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के नेतृत्व में 45 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। ज्ञापन सौंपने एसडीएम कार्यालय जा रहे कार्यकर्ताओं ने बेरिकेटिंग तोड़ दिया।




लोरमी। मुंगेली जिले के लोरमी में आज जेसीसीजे कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के नेतृत्व में 45 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। ज्ञापन सौंपने एसडीएम कार्यालय जा रहे कार्यकर्ताओं ने बेरिकेटिंग तोड़ दिया। इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
आपको बता दें कि आज पार्टी के परिवर्तन संकल्प महारैली एवं एसडीएम कार्यालय घेराव कार्यक्रम में शामिल होने अमित जोगी लोरमी पहुंचे थे, जहां सैकड़ों की संख्या में जेसीसीजे कार्यकर्ता भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में जेसीसीजे के लोरमी विधानसभा प्रभारी मनीष त्रिपाठी सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन मानस मंच में किया गया, जहां से कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे।